Chas Kaman Dam In Khed Pune | पुणे : चास-कमान डैम में डूबने से फायर बिग्रेड के जवान की मौत

0
Pratap-Sayaji-Phanse

पुणे : Chas Kaman Dam In Khed Pune | खेड तालुका के चासकमान डैम में तैरने उतरे फायर बिग्रेड के जवान की पानी में डूबने से मौत हो गई है. चश्मदीदों का कहना है कि पानी का अंदाज नहीं लगने से यह घटना हुई है. पुणे जिले के सभी पर्यटन स्थल पर जाने पर जिलाधिकारी ने प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद चास-कमान डैम परिसर में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. (Chas Kaman Dam In Khed Pune)

मृतक का नाम प्रताप सयाजी फणसे (उम्र-41, नि. नागपुर चाल, येरवडा) है. प्रताप फणसे पुणे महानगरपालिका के फायर बिग्रेड में कार्यरत थे. डैम में पानी का अंदाज नहीं लगने से वे डूब गए.

चास-कमान डैम परिसर में भारी बारिश नहीं होने के बावजूद भीमाशंकर घाटी में हो रही बारिश के कारण डैम में पानी का स्तर बढ़ गया है. छुट्टी का दिन होने और उसमें रिमझिम बारिश होने से चास-कमान डैम परिसर में पर्यटकों की भीड़ थी. पुणे से सात से आठ लोगों का ग्रुप डैम में आए थे. इनमें प्रताप फसणे भी थे.

डैम के जलाशय में नहाने के लिए उतरे फणसे को पानी का अंदाज नहीं मिल पाया.
वे डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए उनके साथ आए दो लोगों ने पानी में छलांग लगाकर
उन्हें बचाने का प्रयास किया. लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से फणसे की डूबने से मौत हो गई.
मछुआरे, बीबी ग्राम पंचायत के उपसरपंच दीपक कालेकर, विजय दोरे, अजय खंडे,
सूरज दोरे, चंद्रकांत दोरे और परिसर के नागरिकों की मदद से फणसे
की तलाश कर उनका शव पानी से बाहर निकाला.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Hadapsar Pune Crime News | पुणे : झूठे मामले में फंसाने के गुस्से में युवक की हत्या, हडपसर परिसर की घटना

Pune Crime News | पुणे : कार चालक की बदतमीजी, बाइक सवार महिला से बीव चौक में मारपीट;
पाषाण परिसर की घटना

Manorama Khedkar | मनोरमा खेडकर की पिस्तौल, गाड़ी भी जब्त; पुणे ग्रामीण पुलिस के स्थानीय क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed