MG Road Pune Crime News | बैंक के एटीएम मशीन से कैश चोरी; चाबी से एटीएम खोलकर चोरी
पुणे : MG Road Pune Crime News | एटीएम मशीन की चाबी का इस्तेमाल कर इसमें पैसे रखने वाले दो कैश सेट सहित 8 लाख रुपए की चोरी करने की घटना सामने आई है. यह घटना कैम्प के एम जी रोड के मुस्लिम को ऑपरेटिवप बैंक के एटीएम में २० से २४ जुलाई के दौरान हुई है. इसे लेकर सरफराज मेहबूब तडवी (उम्र ५५, नि. कोंढवा) ने लष्कर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (MG Road Pune Crime News)
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरफराज तडवी मुस्लिम को ऑपरेटिव बैंक के डिप्टी मैनेजर है. बैंक के एटीएम में पैसे भरने की जिम्मेदारी उन पर सौंपी गई है. कैम्प के ब्रांच के नीचे लगे एटीएम में उन्होंने २० जुलाई को ५०० रुपए के १७८७ नोट व १०० रुपए के १२७५ नोट का सेट बॉक्स में डाला था. इस दौरान एटीएम मशीन में कुल १० लाख २१ हजार रुपए थे. २४ जुलाई को एक ग्राहक ने एटीएम से पैसे नहीं निकलने की शिकायत की. उस वक्त उस कम्प्यूटर पर ८ लाख ७६ हजार रुपए एटीएम में शेष दिखाया जा रहा था.
वे एटीएम में आए. उन्होंने एटीएम को खोला. इस दौरान पता चला कि किसी ने चाबी से एटीएम खोला है.
इनमें से दो कैश सेट बॉक्स सहित कुल ८ लाख ७६ हजार रुपए की चोरी का पता चला.
लष्कर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस उपनिरीक्षक कांबले मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pune Rains | मुंबई- पुणे बारिश से बेहाल; और होगी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी
Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार
Sassoon Hospital | शॉकिंग! ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लावारिस मरीज के साथ अमानवीय कृत्य (Video)