Pune ACB Trap Case | केस दर्ज करने के लिए 2 लाख की रिश्वत मांगकर 1 लाख 70 हजार रुपए लेते पुलिस हवलदार जाल में फंसा
पुणे : Pune ACB Trap Case | बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए २ लाख रुपए की रिश्वत मांगकर १ लाख ७० हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने दिघी पुलिस स्टेशन के पुलिस हवलदार को रंगेहाथ पकड़ा है. गिरफ्तार पुलिस हवलदार का नाम अमोल दशरथ जाधव (उम्र ४3)है. इसे लेकर एक ४२ वर्षीय नागरिक ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी. (Pune ACB Trap Case)
चर्होली के चोविसावाडी में शिकायतकर्ता ने बिल्डर से फ्लैट खरीदा था. लेकिन बिल्डर ने यह फ्लैट किसी दूसरे व्यक्ति को बेचकर शिकायतकर्ता से ठगी की थी. बिल्डर के खिलाफ फौजदारी केस दर्ज करने को लेकर दिघी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस शिकायती आवेदन पर बिल्डर के खिलाफ फौजदारी केस दर्ज करने में मदद कर आगे भी उचित मदद करने के लिए पुलिस हवलदार अमोल जाधव ने शिकायतकर्ता से २ लाख रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी.
इस शिकायत की जांच १६ व १८ जुलाई को की गई. इसमें हवलदार जाधव समझौते के बाद १ लाख ७० हजार रुपए लेने को तैयार हो गया. आलंदी – विश्रांतवाडी रोड के वडमुखवाडी में गुरुवार की दोपहर शिकायतकर्ता से १ लाख ७० हजार रुपए लेते हवलदार जाधव को पकड़ लिया गया. इस मामले में दिघी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. शीतल जानवे
के मार्गदर्शन में की गई. पुलिस निरीक्षक श्रीराम शिंदे मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pune ACB Demand Case | शिकायती आवेदन पर नील रिपोर्ट देने के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत;
लोणीकंद के एपीआई पर केस दर्ज
Lonavala Pune Crime News | मृत महिला के नाम पर गारंटी पत्र देकर जमीन का डॉक्यूमेंट्स तैयार किया;
सम्राट अशोक क्लब और रिसॉर्ट्स के अशोक खिवंसरा के खिलाफ लोनावला में केस दर्ज
Ranjangaon Pune Crime News | जमीन मालिक से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी; रांजणगांव में रंगदारी व
चोरी मामले में दो पर केस दर्ज
Koregaon Park Pune Crime News | सड़क के आवारा कुत्तों को भोजने देने वाले के नाक में किया हार्ड फ्रैक्चर;
रास्ता देने को लेकर हुआ था विवाद