Chandrakant Patil | सीनियर कलाकारों के लिए मनोरंजन केंद्र बनाने में सभी तरह का सहयोग करूंगा! चंद्रकांत पाटिल ने दिया भरोसा
ऑल आर्टिस्ट फाउंडेशन, महाराष्ट्र का स्नेह सम्मेलन संपन्न
पुणे : Chandrakant Patil | सीनियर कलाकारों के लिए मनोरंजन केंद्र की ऑल आर्टिस्ट फाउंडेशन महाराष्ट्र की मांग सही है. इसलिए फाउंडेशन इसके लिए जगह का सुझाव दे, इसे बनाने में सभी तरह का सहयोग करूंगा. यह भरोसा चंद्रकांत पाटिल ने आज दिया. साथ ही सीनियर कलाकारों की समस्याओं को लेकर राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ जल्द बैठक करने की बात स्पष्ट की. (Chandrakant Patil)
ऑल आर्टिस्ट फाउंडेशन महाराष्ट्र की ओर से पुणे के सीनियर कलाकारों के लिए स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस मौके पर मंच पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप खर्डेकर, ऑल आर्टिस्ट फाउंडेशन महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष योगेश सुपेकर, मेलडी मेकर्स के अशोककुमार सराफ, सीनियर कलाकार सुनील गोडबोले, रजनी भट, जयमाला इनामदार,प्रसिद्ध उद्घोषक संदीप पाटिल,सुबोध चांदवडकर, इकबाल दरबार के साथ संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सीनियर सिटीजन की तरह सीनियर कलाकारों के लिए मनोरंजन केंद्र की संगठन की मांग बिल्कूल सही है. इस मांग के लिए संगठन जगह का सुझाव दे तो उसके लिए प्रयास करुंगा. साथ ही इसे बनाने में भी सभी तरह का सहयोग करुंगा. ताकि सीनियर कलाकारों के लिए अपना उपक्रम करना ज्यादा आसान हो.
साथ ही सीनियर सिटीजन की अन्य कई समस्याएं निवेदन के जरिए सामने आई है. इस संदर्भ में जल्द राज्य के सांस्कृतिक मंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के साथ बैठक करुंगा. इसके भी समाधान के लिए प्रयास करने का भरोसा मंत्री पाटिल ने दिया है.
इस मौके पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष योगेश सुपेकर ने सीनियर कलाकारों के पेंशन के मुद्दे पर महायुति सरकार सकारात्मक रिस्पांस देने, भरपूर बढ़ोतरी करने पर महायुति सरकार के प्रति आभार जताया. इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता संदीप खर्डेकर, लक्ष्मीकांत खाबिया ने भी मनोगत व्यक्त किए.
इस दौरान इस मौके पर सीनियर कलाकारों के बीच बीमा कार्ड और नवनियुक्त कार्यकारीणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र का वितरण मंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल के हाथों हुआ. कार्यक्रम की प्रस्तावना संगठन के संस्थापक अध्यक्ष योगेश सुपेकर ने पढ़ी. सूत्र संचालन संदीप पाटिल ने किया.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Murlidhar Mohol | रेल्वे के पुणे विभाग के कार्यों का जल्द रास्ता होगा साफ!
केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच विस्तृत चर्चा
Ranjangaon Pune Crime News | जमीन मालिक से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी; रांजणगांव में रंगदारी व
चोरी मामले में दो पर केस दर्ज
Koregaon Park Pune Crime News | सड़क के आवारा कुत्तों को भोजने देने वाले के नाक में किया हार्ड फ्रैक्चर;
रास्ता देने को लेकर हुआ था विवाद