Wagholi Pune Crime News | बेटे के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाया; पति सहित तीन पर केस दर्ज, वाघोली की घटना

0
Woman's suicide

पुणे : Wagholi Pune Crime News | घर को वारिस चाहिए, इस जिद्द में दो बेटी पर तीसरा बेटा हो इसके लिए विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया गया. इससे तंग आकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. (Wagholi Pune Crime News)

मृतक का नाम शिवानी स्वप्निल पात्रे (उम्र 24, नि. वाघेश्वरनगर, वाघोली) है. इसे लेकर शिवानी के पिता विलास गोंविद बालवडे (उम्र 52, नि. आंबेगांव बुद्रुक) ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने पति स्वप्निल संतोष पात्रे (उम्र 28 ), सास आशा संतोष पात्रे (उम्र 44), मौसेरी सास नंदा (उम्र 50, सभी नि. वाघेश्वरनगर, वाघोली) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना उसके घर में 3 अगस्त को हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी शिवानी की शादी स्वप्निल  पात्रे से हुई थी. उन्हें दो बेटी हुई. इस पर पति स्वप्निल, सास आशा व पड़ोस में रहने वाली मौसेरी सास नंदा ने शिवानी से कहा कि तुम्हें दोनों बेटी हुई है. हमें वारिस के तौर पर तीसरा बेटा चाहिए.

 इसके लिए तीसरी बार बेटा होने दो, अन्यथा हम स्वप्निल की दूसरी शादी करा देंगे.
यह कहकर शिवानी को समय समय पर शारीरिक, मानसिक रुप से प्रताड़ित कर गाली गलौज,
मारपीट की जाती थी. इस प्रताड़ना से तंग आकर शिवानी ने आत्महत्या कर ली. 
पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस उपनिरीक्षक बागल मामले की जांच कर रहे है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Bibvewadi Pune Crime News | कुख्यात तड़ीपार अपराधी निलेश कुडले पर हमला; बिबवेवाडी की घटना

Kalyaninagar Porsche Accident Pune | कल्याणीनगर: पोर्श हादसा मामले में केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए; पुलिस आयुक्त की कोर्ट से मांग

Murlidhar Mohol | रेल्वे के पुणे विभाग के कार्यों का जल्द रास्ता होगा साफ!
केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच विस्तृत चर्चा

Pune ACB Demand Case | शिकायती आवेदन पर नील रिपोर्ट देने के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत;
लोणीकंद के एपीआई पर केस दर्ज

Lonavala Pune Crime News | मृत महिला के नाम पर गारंटी पत्र देकर जमीन का डॉक्यूमेंट्स तैयार किया;
सम्राट अशोक क्लब और रिसॉर्ट्स के अशोक खिवंसरा के खिलाफ लोनावला में केस दर्ज

Pune Police News | घर से गुस्से में निकला नाबालिग लड़का जबलपुर में मिला ! रेल्वे स्टेशन में बेच रहा था पानी का बोतल, पुलिस आयुक्त द्वारा 5 लाख के इनाम की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed