Khadki Pune Crime News | नाबालिग लड़की की शादी कराने वाले मां पिता सहित 6 लोगों पर केस दर्ज ; लड़की ने दर्ज कराई शिकायत
पुणे : Khadki Pune Crime News | लड़की के नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद मां, पिता, दादी ने उसका विवाह करा दिया. इस मामले में येरवडा की १७ वर्षीय लड़की ने खडकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Khadki Pune Crime News )
इसके आधार पर मीना राजेश इरले (उम्र ४०), राजेश इरले (उम्र ४२, नि. पिंपले गुरव), शोभा नवगिरे (उम्र ५५, नि. यशवंतनगर, येरवडा), संगीता रंजीत गायकवाड (उम्र ५०, नि. बोपोडी), पति गणेश टाकलकर (उम्र २४, नि. वाफगांव टाकलकर वाडी, ता़ खेड), संजय टाकलकर (उम्र ५५, नि. वाफगांव टाकलकरवाडी, ता. खेड) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना 3 मार्च से 3० जून २०२3 के दौरान वाफगांव टाकलकरवाडी में हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नाबालिग है. इसकी जानकारी होने के बावजूद उसकी मां व पिता व अन्य ने उसे वाफगांव लेकर गए. वहां उसका विवाह करा दिया.
पति ने उसकी इच्छा के खिलाफ जबरन बार बार शारीरिक संबंध बनाया.
वे उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करते थे. साथ ही जाति सूचक गाली गलौज करते थे.
पुलिस ने बालविवाह कानून व एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
सहायक पुलिस निरीक्षक देशमाने मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Suicide In Khadakwasla Dam | सेल्फी निकालकर परिजनों को भेजा और खत्म किया जीवन;
खडकवासला डैम में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या
Kothrud Assembly Constituency | भाजपा के अमोल बालवडकर कोथरूड विधानसभा से इच्छुक (Video)