Punit Balan Group (PBG) | गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं को बिजनेस के लिए पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से 3 करोड़ के फंड की घोषणा; कार्यकर्ताओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए युवा उद्यमी पुनीत बालन का निर्णय
पुणे : गणेश मंडलों के आधार स्तंभ युवा उद्यमी पुनीत बालन ने गणेश मंडल कार्यकर्ताओं को आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए अब पहल की है. पुनीत बालन ग्रुप के जरिए गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं को बिजनेस करने के लिए फंड उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए 3 करोड़ का फंड उपलब्ध कराने की घोषणा ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन ने की है.
पुणे के सार्वजनिक गणपति मंडल के कार्यकर्ता और ढोल ताशा पथक के वादकों की ओर श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत दादा बालन के जन्मदिन पर अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया था. सारसबाग के श्री सिद्धिविनायक गणपति की आरती उनके हाथों की गई. इसके बाद अखिल मंडई मंडल के अध्यक्ष अण्णासाहेब थोरात और निंबालकर तालीम मंडल के सीनियर कार्यकर्ता सुरेश पवार के हाथों कार्यकर्ताओं की ओर से पुनीत दादा बालन को मानपत्र देकर सन्मानित किया गया.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए पुनीत दादा बालन ने कहा कि गणपति मंडल के कार्यकर्ताओं की तरफ देखने का समाज का दृष्टिकोण थोड़ा अलग होता है. आम लोगों की धारणा है कि जिनके पास कोई काम धंधा नहीं है वे गणपति मंडल में काम करते है. साथ ही ये कार्यकर्ता महीने डेढ़ महीने अपने नौकरी धंधे की परवाह न करते हुए बाप्पा का काम तन मन लगाकर करते है. गणेश मंडल के आधार स्तंभ यानी कार्यकर्ता बचे रहने चाहिए, वे जिंदा रहने चाहिए. उन्हें समाज में सम्मान मिलना चाहिए और उन्हें आदर से देखना चाहिए. इन सभी बातों पर विचार कर कार्यकर्ताओं के बिजनेस के लिए पुनीत बालन ग्रुप के जरिए 3 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी. यह घोषणा पुनीत दादा बालन ने की है. इस फंड से हर वर्ष 100 से 300 कार्यकर्ताओं की मदद की जाएगी. प्रत्येक वर्ष मदद में बढ़ोतरी होगी. यह भी पुनीत दादा बालन ने स्पष्ट किया है.
इस निर्णय का मंडल के कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर रवींद्र मालवदकर, पराग ठाकूर, उदय जगताप, सूर्यकांत पाठक, धीरज घाटे ने अपनी राय व्यक्त की. इस मौके पर श्री देवेदेवेश्वर सारसबाग संस्था के ट्रस्टी रमेश भागवत, प्रसाद कुलकर्णी, विकास पवार, हेमंत रासने, दत्ता सागरे, अनिल सकपाल, संजीव जावले, शिरीष मोहिते, सुरेश जैन ,पीयूष शाह, आशुतोष देशपांडे और अनगिनत गणेशोत्सव मंडल, जय गणेश मंच के कार्यकर्ता व ढोल ताशा पथक के वादक उपस्थित थे. आनंद सागरे ने मानपत्र पढ़कर सुनाया. नितिन पंडित ने सूत्र संचालन किया जबकि श्रीकांत शेटे ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया.