Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर ने हथौड़ा मारकर ली जान
पुणे : Sinhagad Road Pune Crime News | बार में हुए विवाद में पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम गोट्या ऊर्फ अमोल शेजवल (उम्र 3४, नि. धायरी फाटा, सिंहगढ़ रोड) हैं. यह घटना सिंहगढ़ रोड के वीर बाजी पासलकर (वडगांव) पूल के पास क्लासिक बार के बाहर रात साढ़े 12 बजे हुई. इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. (Sinhagad Road Pune Crime News)
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वडगांव पूल के पास क्लासिक बार में पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी गोट्या शेजवल व उसका दोस्त शराब पीने बैठे थे. शराब पीने के बाद गोट्या का संतुलन बिगड़ गया व काफी बड़बड़ करने लगा. हमेशा की तरह आज भी गोट्या का बैलेंस बिगड़ गया था. वहां बैठे अन्य ग्राहकों के टेबल पर जाकर उन्हें परेशान करने लगा. इस दौरान आकाश कुलकर्णी उसे समझाने का प्रयास किया.
लेकिन वह किसी की भी बात सुनने की मनोस्थिति में नहीं था. उसने आकाश कुलकर्णी से विवाद करना शुरू कर दिया. इस पर उसे होटल से बाहर जाने के लिए कहा गया. उसे और उसके दोस्त को बाहर निकाल दिया गया. बाहर आने पर वह बाउंसर से विवाद करने लगा. इस पर आकाश ने बार के पास के टायर पंक्चर की दुकान से हथौड़ा लाकर उसे गोट्या के सिर पर मार दिया. गहरा घाव होने की वजह से गोट्या की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलुस आयुक्त और
सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आनंदराव खोबरे,
पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र क्षीरसागर, सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल यादव,
समीर चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश जायभाय, अक्षय चव्हाण आदि पुलिस अधिकारी व
कांस्टेबल घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
आकाश कुलकर्णी की पहले होटल थी. किसी वजह से वह बंद हो गई. कहा जाता है कि इसके बाद
वह क्लासिक बार में पार्टनर बन गया. पुलिस ने बताया है कि वह बाउंसर है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Suicide In Khadakwasla Dam | सेल्फी निकालकर परिजनों को भेजा और खत्म किया जीवन;
खडकवासला डैम में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या