Yerawada Pune Crime News | वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों की कराई परेड! येरवडा पुलिस ने दहशत पैदा करने वालों को उसी भाग में घूमाया (Video)

0
Yerawada-Police

पुणे : Yerawada Pune Crime News | सड़क से जा रही गाड़ी को रुकवाकर उसके कांच तोड़ने वाले पांच लोगों को येरवडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने जिस भाग में दहशत पैदा की थी. उसी जगह पर येरवडा पुलिस ने उनकी परेड निकालकर पुलिस अपराधियों को बख्शेगी नहीं. इसका संदेश दिया है. (Yerawada Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने सचिन काकासाहेब कांबले (उम्र २०), अहमद हनीफ शेख (उम्र २०), अमन मौला पिंजारी (उम्र१९), आजर अरिफ सय्यद (उम्र १९), इब्राहिम तैय्यब बाशोएब (उम्र २०, सभी नि. आंबेडकरनगर, येरवडा) को गिरफ्तार किया है.

https://www.instagram.com/reel/C_A2m63PpJn/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में रंजीत अंगत पांडे (उम्र ४०, नि. मुंढवा) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. वे २० अगस्त की सुबह साढ़े चार बजे अपनी बहन को एयरपोर्ट पर छोड़कर घर जा रहे थे. आंबेडकर चौक में बहुत सारी गाड़ियां रुकी थी इसलिए उन्होंने भी अपनी कार रोक दी. इसी दौरान अचानक कुछ लोग सामने से आए व उन्होंने शिकायतकर्ता की गाड़ी के सामने हंगामा करते हुए उनके कार के आगे के कांच पर हमला कर तोड़ दिया. इससे घबराकर वे इसी तरह से कार लेकर आगे गए व उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम को फोन कर इसकी जानकारी दी. इस गिरोह के संतोष भालचंद्र जाधव ने कार की कांच तोड़ी थी.

येरवडा पुलिसांनी ने मामले की जांच कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
इसके बाद २२ अगस्त की रात आंबेडकरनगर और घटनास्थल की पुलिस ने आरोपियों को बंदोबस्त
में लेकर गई. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके व उनके सहकर्मी ने दहशत पैदा करने
वाले इन अपराधियों के हाथ में हथकड़ी पहनाकर परिसर में लेकर गए.
अपराधी सर को झुकाए पुलिस के साथ चल रहे थे. अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो
पुलिस के सामने उनकी कुछ नहीं चलेगी. इस तरह का संदेश पुलिस ने आंबेडकरनगर वासियों को दिया.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई

Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर
ने हथौड़ा मारकर ली जान

Khadki Pune Crime News | नाबालिग लड़की की शादी कराने वाले मां पिता सहित 6 लोगों पर केस दर्ज ; लड़की ने दर्ज कराई शिकायत

Mundhwa Pune Crime News | गला दबाकर विवाहिता की हत्या! सात वर्षीय छोटी लड़की ने घटना से पूर्व क्या हुआ बताया, देवर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed