Sri Uvasaggaharam Stotra | श्री उवसग्गहरं स्तोत्र के सामूहिक पाठ का रविवार (25 अगस्त) को भव्य आयोजन

0
Shobha Rasiklalji Dhariwal

पुणे : Sri Uvasaggaharam Stotra | जैन धर्म में महामंगलकारी समझे जाने वाले श्री. उवसग्गहरं स्तोत्र का सामूहिक पाठ कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इस वर्ष स्तोत्र पाठ का आठवां वर्ष है. प्रथम कार्यक्रम २०१७ में दानवीर आदरणीय श्री. रसिकलालजी धारीवाल की प्रमुख उपस्थिति में और संत व साध्वी म. सा. के सानिध्य में संपन्न हुआ था.

ऐसी धारणा है कि श्री उवसग्गहरं स्तोत्र के नियमित स्मरण से दुष्ट ग्रह, रोग पीड़ा, शत्रु आदि सांसारिक दुख पीड़ा दूर होती है व मनुष्य प्राणी मात्र को सुख समृद्धि प्राप्त होती है.

आर.एम.धारीवाल फाउंडेशन (RMD Foundation) की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल बालन (Janhavi Dhariwal Balan) व उपाध्यक्षा शोभा रसिकलालजी धारीवाल (Shobha Rasiklalji Dhariwal) के द्वारा २५ अगस्त २०२४ रविवार की शाम 4 से 5 बजे के बीच आचार्य पद्मश्री चंदनाजी म. सा. और पु. श्री सुप्रियदर्शनजीं म. सा. आदीठाणा – ५ की उपस्थिति में उवसग्गहरं स्तोत्र ‘सामूहिक पाठ का आयोजन श्रीमान रसिकलालजी एम धारीवाल स्थानक भवन यश लॉन्स, बिबवेवाडी पुणे में आयोजित किया गया है.

कार्यक्रम ठीक ४ बजे शुरू होगा. दिए गए नियोजित समय में छोटे-बड़े, जैन-अजैन अन्य सभी सहपरिवार इस महामंगलकारी स्तोत्र में शामिल होकर लाभ उठाए. शामिल होने वाले पुरुषों को सफेद जबकि महिलाओं को केशरी वस्त्र परिधान करना अनिवार्य है. यह जानकारी फाउंडेशन की शोभा रसिकलालजी धारीवाल ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed