Pune Crime News | हत्या का प्रयास कर 4 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार ! पत्नी से मिलने आया और फंसा जाल में
पुणे : Pune Crime News | पहले के झगड़े का गुस्सा मन में रखकर कोयता से गले पर हमला कर युवक की हत्या का प्रयास करने के बाद वह ४ महीने तक फरार था. लेकिन पत्नी से मिलने आया और पुलिस के जाल में फंस गया. (Pune Crime News)
गिरफ्तार आरोपी का नाम सिद्धार्थ दत्तात्रय मोरे (उम्र २६, नि. सेनादत्त पेठ) है. यह घटना १४ अप्रैल २०२४ को हुई थी. शिकायतकर्ता दोस्त के साथ डॉ. आंबेडकर जंयती का कार्यक्रम देखने नवी पेठ आया था. इस दौरान सिद्धार्थ मोरे ने उसे अपने साथ खाना खाने के लिए चलने को कहा. शिकायतकर्ता को बाइक चलाने के लिए कहकर पीछे बैठा. घोलप मटन शॉप में आने पर पीछे बैठे सिद्धार्थ ने कहा कि आज मै तुम्हें छोड़ूंगा नहीं. तुम्हें खत्म कर दूंगा. तुम काफी दिनों बाद मिले हो. यह कहकर शिकायतकर्ता के गर्दन पर कोयता से हमला कर जान लेने का प्रयास किया. केस दर्ज होने के बाद वह चार महीने से फरार था.
पुलिस कांस्टेबल सचिन अहिवले ने तकनीकी विश्लेषण के आधार व गोपनीय मुखबिरों की मदद से जानकारी मिली कि सिद्धार्थ मोरे पत्नी से मिलने नर्हे आने वाला है.
पुलिस उपनिरीक्षक मनोज बरुरे व उनके सहकमिर्यों ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल,
सहायक पुलिस आयुक्त साईनाथ ठोंबरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयमाला पवार,
पुलिस निरीक्षक अरुण घोडके, पुलिस उपनिरीक्षक मनोज बरुरे,
पुलिस कांस्टेबल सचिन अहिवले, मयूर भोसले, गणेश काठे, आशीष खरात,
अर्जुन थोरात, राहुल मोरे, साताप्पा पाटिल, संतोष शेरखाने व सागर मोरे ने की है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई
Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर
ने हथौड़ा मारकर ली जान