Punit Balan Group (PBG) | ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के जरिए 35 सार्वजनिक मंडलों की संयुक्त दही हांडी ! शहर के ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मंडलों का प्रशंसनीय निर्णय

0
Punit Balan 3

ऐतिहासिक लाल महल चौक में मनाया जाएगी दही हांडी

पुणे : Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप के जरिए पुणे के 3५ नामी सार्वजनिक गणेश मंडल साथ आकर इस वर्ष दही हांडी उत्सव मनाएंगे. शहर के चौक चौक में होने वाले दहीहांडी कार्यक्रमों की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम, सुरक्षा व्यवस्था की वजह से पुलिस प्रशासन पर पड़ने वाले दबाव को ध्यान में रखते हुए इससे बचने के लिए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल ( Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Mandal) के उत्सव प्रमुख, ट्रस्टी व युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan) ने मंडलों को एकसाथ लाकर इस संयुक्त दहीहांडी का निर्णय लिया है. ऐतिहासिक लाल महल चौक ( Lal Mahal Chowk Pune) में यह दही हांडी का कार्यक्रम होगा.

‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष व युवा उद्यमी पुनीत बालन ने इस संबंध में जानकारी दी है. पिछले कुछ वर्षों से ‘पुनीत बालन ग्रुप’ और गुरुजी तालीम मंडल एकसाथ आकर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे है. काफी कम समय में यह दही हांडी लोकप्रिय रही है. इस बीच शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. इनमें से कई मंडलों द्वारा प्रमुख सड़कों और चौक में दहीहांडी कार्यक्रम आयोजित किए जाने से ट्रैफिक जाम लगने से लोगों का बुरा हाल होता है. सुरक्षा व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाती है. साथ ही प्रत्येक मंडल द्वारा स्वतंत्र रुप से दहीहांडी कार्यक्रम आयोजित करने से ध्वनि प्रदूषण की मात्रा बढ़ती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए युवा उद्यमी पुनीत बालन ने मंडलों को एकसाथ आकर संयुक्त रुप से दहीहांडी करने की अपील की थी. इस सामाजिक भावना से की गई अपील का रिस्पांस देते हुए मध्य पुणे के 3५ सार्वजनिक मंडलों ने समर्थन देते हुए सयुंक्त दहीहांडी में शामिल होने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार आने वाले २७ अगस्त को कसबा पेठ के ऐतिहासिक लाल महल चौक में सार्वजनिक गणेश मंडलों की संयुक्त दहीहांडी कार्यक्रम होगी. इसमें सभी पुणेकरों से शामिल होने की अपील पुनीत बालन ने की है.

संयुक्त दही हांडी में शामिल होने वाले मंडल

  • श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट
  • श्री तांबडी जोगेश्वरी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट
  • श्री तुलशीबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट
  • श्रीमंत पेशवे गणपति मंदिर
  • पुण्येश्वर महादेव मंदिर उत्सव समिति
  • नवग्रह मित्र मंडळ ट्रस्ट
  • श्री साने गुरुजी तरुण मंडल
  • हुतात्मा भगतसिंह मित्र मंडल
  • त्रिमूर्ति मित्र मंडल (माणिक चौक)
  • जनार्दन पवले संघ
  • सुयोग मित्र मंडळ संयुक्त सिद्धिविनायक मित्र मंडळ
  • क्रांतिवीर राजगुरु मंडल
  • श्री हनुमान मंडल (अग्रवाल तालीम)
  • क्रांतिरत्न चंद्रशेखर आजाद मंडल
  • जनता जनार्दन मंडल
  • विजय अरुण मंडल ट्रस्ट
  • व्यवहार आली चौक मंडल
  • श्री अभिमन्यु मंडल ट्रस्ट
  • श्रीकृष्ण मित्र मंडल
  • फणी आली तालीम ट्रस्ट
  • तरूण शिवगणेश मित्र मंडल ट्रस्ट
  • ऑस्कर मित्र मंडल
  • प्रकाश मित्र मंडल
  • लोखंडे तालीम संघ
  • त्वष्टा कासार समाज संस्था
  • भोईराज मित्र मंडल
  • थोरले बाजीराव मित्र मंडल
  • भरत मित्र मंडल
  • प्रभात प्रतिष्ठान
  • लाल महाल नवरात्रौ उत्सव समिति
  • श्री कसबा गणपति शिवजयंती उत्सव मंडल
  • सूर्योदय प्रतिष्ठान, खराडी
  • गणेश मित्र मंडल (अलका चौक)
  • श्री गजानन मंडल (लक्ष्मी रोड)
  • गुरुदत्त मित्र मंडल (मंडई)

‘‘हर वर्ष शहर में कई सार्वजनिक मंडलों द्वारा दहीहांडी उत्सव मनाई जाती है. लेकिन उत्सव के इस बढ़ते स्वरुप से पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था का दबाव पड़ता है. ट्रैफिक जाम लगता है और ध्वनि प्रदूषण भी होता है. इसका रास्ता निकालकर पुलिस भाईयों को सहयोग करने कली दृष्टि से और पुणेकरों को परेशानी न हो. इसके लिए हमने इस वर्ष संयुक्त दहीहांडी उत्सव मनाने का निर्णय लिया है. करीब करीब सभी प्रमुख सार्वजनिक मंडलों ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए शामिल होने का निर्णय लिया है. उन सभी मंडलों के प्रति मैं दिल से अभारी जताता हूं.’

  • पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed