Punit Balan Group (PBG) | पुणेकरों ने अनुभव किया पुनीत बालन ग्रुप के संयुक्त दहीहांडी का रोमांच
ऐतिहासिक लाल महल चौक में युवाओं का जन सैलाब उमड़ा, शिवतेज दहीहांडी संघ ने सात पीरामिड बनाकर तोड़ी हांडी
पुणे : Punit Balan Group (PBG) | गोविंदा रे गोपाला के जयघोष, ढोल ताशे की मंगलमय धुन, आकर्षक विद्युत रोषणाई, डीजे द्वारा बजाए गए आकर्षक संगीत और उस पर थिरकने युवाओं के उतरे जन सैलाब के उत्साहपूर्ण वातावरण में पुनीत बालन ग्रुप आयोजित 35 सार्वजनिक मंडलों की संयुक्त दहीहांडी (Dahihandi 2024) का रोमांच पुणेकरों ने अनुभव किया. ऐतिहासिक लाल महल चौक में भारी भीड़ के बीच शिवतेज दहीहांडी संघ (Shivtej Dahihandi Sangh) ने सात पीरामिड बनाकर यह संयुक्त दहीहांडी तोड़ने का सम्मान पाया.
शहर के चौक चौक में होने वाले दहीहांडी कार्यक्रम की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम (Pune Traffic Jam) से बचने और सुरक्षा व्यवस्था की वजह से पुलिस व्यवस्था पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए युवा उद्यमी पुनीत बालन ने पहल करते हुए संयुक्त दहीहांडी कार्यक्रम करने का निर्णय लिया था. 35 सार्वजनिक गणेश मंडलों ने इस उपक्रम को समर्थन देते हुए इस संयुक्त दहीहांडी में शामिल हुए. छत्रपति शिवाजी महाराज रोड पर ऐतिहासिक लाल महल चौक में इस दहीहांडी का आयोजन किया गया था. चौरंगी पैंडल में आकर्षक विद्युत रोषणाई ने इस दहीहांडी की तरफ पुणेकरों का ध्यान खींचा था. शाम चार बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शुरुआत में समर्थ, नादब्रम्ह, शिवमुद्रा, युवा वाद्य पथक जैसे ढोल पथकों द्वारा पेश किए गए ढोल-ताशे की धुन से पूरा परिसर उत्साह से भर गया. डीजे की धुन की शुरुआत होने पर उत्साह में और चार चांद लग गया. इसी दौरान बीच बीच में बारिश भी दस्तक देती रही और खुद के भींगने की चिंता को भूल कर हजारों युवाओं की वजह से यह वातावरण जोशपूर्ण बन गया था. महिला और युवाओं की संख्या भी काफी अधिक थी. इसी उत्साहपूर्ण वातावरण में 20 गोविंदा पथकों ने सलामी देकर उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इनमें मुंबई के चेंबूर की युवती और महिलाओं के पथक द्वारा दी गई सलामी उल्लेखनीय साबित हुई.
रात साढ़े 9 बजे कसबा पेठ के शिवतेज दहीहांडी संघ ने सात पीरामिड बनाकर पहली संयुक्त हांडी तोड़ी. आयोजक युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan) व अभिनेता प्रवीण तरडे के हाथों इस संघ को ट्रॉफी देकर सन्मानित कया गया.
आयोजक युवा उद्यमी पुनीत बालन, माणिकचंद ऑक्सिरीच की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल- बालन (Janhavi Dhariwal Balan) ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. इस मौके पर अभिनेता प्रवीण तरडे (Actor Praveen Tarde), महाराष्ट्र केसरी सिकंदर शेख के साथ राजनीतिक, सामाजिक के साथ विभिन्न क्षेत्रों के मान्यवरों ने इस संयुक्त दहीहांडी में हाजिरी लगाई.
संयुक्त दहीहांडी में शामिल हुए सभी सार्वजनिक मंडलों का मैं आभारी हूं. बेहद उत्साह के साथ पुणेकरों ने इस दहीहांडी में उपस्थित रहकर इसमें शामिल हुए. उनका दिल से आभारी हूं. पुलिस प्रशासन ने सहयोग करते हुए सभी की सुरक्षा का ध्यान रखा. इसलिए यह कार्यक्रम निर्वघ्न रुप से सम्पन्न हुआ, इसके लिए पुलिस प्रशासन का आभार.
- पुनीत बालन (युवा उद्यमी)