Amol Balwadkar Foundation | ओलंपिक की ‘दहीहांडी तोड़कर मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसले का अमोल बालवडकर फाउंडेशन की तरफ से सम्मान (Videos)

0
Amol Balwadkar

पुणे : Amol Balwadkar Foundation | अमोल बालवडकर फाउंडेशन की ओर से बालेवाडी हाईस्ट्रीट ग्राउंड में कल २७ अगस्त को भव्य दहीहांडी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. राज्यभर में दहीहांडी उत्सव का उत्साह मंगलवार को अपने चरम पर पहुंचा नजर आया. पुणे के भाजपा नगरसेवक अमोल बालवडकर आयोजित दहीहांडी उत्सव के दौरान पेरिस ओलंपिक २०२४ में शूटिंग कैटोगरी में कास्य पदक जीतने वाले महाराष्ट्र के सुपुत्र स्वप्निल कुसले को सम्मानित भी किया गया. (Amol Balwadkar Foundation)

https://www.instagram.com/p/C_LaLnnJrUn

इस दौरान ओलंपिक की दहीहांडी तोड़कर मेडल जीतने वाले शीर्ष निशानेबाज स्वप्निल कुसले ने गोविंदाओं के साथ जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जय श्रीराम की तरह हिंदू संस्कृति की रक्षा की तो हिंदू राष्ट्र बड़ा होगा. यह कहते हुए हिंदू संस्कृति की रक्षा करने की अपील की.

इस मौके पर बाणेर बालेवाडी के रहिवाशियों ने निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को पांच लाख रुपए का चेक दिया. इस मौके पर आयोजक पूर्व नगरसेवक अमोल बालवडकर ने कहा कि आज की दहीहांडी काफी ऐतिहासिक है. महाराष्ट्र को सही अर्थों में ७२ वर्ष के बाद ओलंपिक में जिसने दही हांडी को तोड़ा है वह हमारे स्वप्निल है. आज हमें बेहद खुशी हो रही है. हम हमारे बालेवाडी के नागरिकों की तरफ से स्वप्निल को प्यार से मदद कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/C_LeSsNJbgH

इस मौके पर डीजे परफॉरमेंस के लिए आए KRATEX A-Y0 और SFX and PYRO Effects ने दही हांडी
का उत्साह और बढ़ा दिया और बालकृष्ण के विभिन्न गानों पर सभी थिरकने को मजबूर हुए.

साथ ही विभिन्न गोविंदा पथकों ने खुद से शामिल होकर पीरामिड पर पीरामिड बनाकर
उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. इस भव्य उत्सव का आनंद उठाने के लिए बाणेर,
बालेवाडी, पाषाण, सुस, महालुंगे पंचक्रोशी के और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र,
पुणे शहर और जिले के ग्रामीण भागों से अनगिनत बालगोपालों के साथ गोविंदा पथक
और हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित हुए थे.

Amol Balwadkar Foundation | रिकॉर्ड ब्रेक भीड़… युवाओं का जश्न! अमोल बालवडकर फाउंडेशन के दहीहांडी उत्सव में पूरा कोथरूडकर भींगे ! (Videos)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed