Sahakar Nagar Pune Crime News | पुरानी रंजिश में गिरोह ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर जाने लेने का किया प्रयास; मामा भांजा सहित ७ लोग १२ घंटे में गिरफ्तार, सहकारनगर पुलिस की कार्रवाई (Video)

0
Sahakar-Nagar-Police

पुणे : Sahakar Nagar Pune Crime News | पुराने झगड़े को लेकर गिरोह ने कोयता से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. धनकवडी की इस घटना को लेकर मामा भांजे के साथ ७ लोगों को सहकारनगर पुलिस ने केवल १२ घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. उनके २ नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लिया गया है. (Sahakar Nagar Pune Crime News)

https://www.instagram.com/reel/C_fnVJLh40q/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस घटना में समीर अनंता खोपटे (उम्र 3१, नि. कात्रज) और समीर कांबले (उम्र 3०) गंभीर रुप से जख्मी हुए थे. इस मामले में पुलिस ने मल्लेश पांडुरंग कांबले (उम्र 3८, नि. शंकर महाराज कॉलोनी, धनकवडी), रवि आनंद चव्हाण (उम्र २०, नि. सुपर बिबवेवाडी), दत्ता रामचंद्र जाधव (उम्र २२, नि. बिबवेवाडी), सार्थक बालासाहेब कुडले (उम्र २०, नि. सुपर इंदिरानगर, बिबवेवाडी), अक्षय अप्पा मोहिते (उम्र २४, नि. अपर बिबवेवाडी), स्वप्निल गणेश जाधव (उम्र १९, नि. सुपर बिबवेवाडी), निरंजन उत्तम देवकर (उम्र १९, नि. सुखसागरनगर, कोंढवा) को गिरफ्तार किया है.

शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच पहले झगड़ा हुआ था. शिकायतकर्ता समीर कांबले, महादेव शिवशरणे व अन्य दोस्त धनकवडी में रात में गप करते हुए रुके थे. इस दौरान बाइक पर ९ से १० लोग आए. पुराने झगड़े को लेकर भांजे व मामा ने कहा कि आज इन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे. यह कहकर दोनों की लात घुसों से पिटाई की. कोयता से हमला कर जान लेने का प्रयास किया. इसके बाद वे फरार हो गए.

पुलिस कांस्टेबल अमोल पवार व महेश मंडलीक को मुखबिर से जानकारी मिली कि अपराध करने वाले तीन आरोपी हत्ती चौक होते हुए बाइक से भाग रहे है. इस खबर की पुष्टि के लिए तुरंत पुलिस वहां गई. उन्होंने आरोपियों का पीछा कर हिरासत में लिया.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी वग्यानी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक छगन कापसे, पुलिस निरीक्षक उत्तम भजनावले के मार्गदर्शन में सहकारनगर पुलिस स्टेशन के जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बापू खुटवड, पुलिस कांस्टेबल अमोल पवार, महेश मंडलिक, निलेश शिवतरे, बजरंग पवार, चंद्रकांत जाधव, किरण कांबले, अमित पदमाले, सागर कुंभार, खंडु शिंदे, विशाल वाघ, सागर सुतकर, योगेश ढोले, महेश भगत ने की.

Yerawada Pune Crime News | प्रेमिका के साथ रहने वाले पति को पत्नी ने प्रेमिका के पिता, भाई की मदद से की पिटाई

Mumbai High Court On Badlapur Case | बदलापुर मामले को लेकर हाईकोर्ट ने पुलिस पर फिर जताई नाराजगी; मीरा बोरवणकर का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार को दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed