Hinjewadi Pune Crime News | पुलिस बताकर दो करोड़ मांगे; बाइक सवार को लूटने वाले दो गिरफ्तार (Video)

0
Pimpri-Police

पुणे : Hinjewadi Pune Crime News | पुलिस बताकर पांच लोगों के गिरोह ने बाइक से जा रहे व्यक्ति को धमकाकर उनसे २ करोड़ रुपए की मांग की. इसके बाद उनसे मारपीट कर उनके सोने की अंगूठी, घड़ी सहित २ लाख रुपए के गहने जबरन छीन लिए. रातभर बंधक बनाकर रखने के बाद उन्हें पंढरपूर में छोड़ दिया. इस मामले में हिंजवडी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम योगेश विश्वास सावंत (3४, राऊतनगर,अकलूज) और ज्ञानेश्वर विलास घाडगे (२६, खंडाली, ता. मालशिरस, जि. सोलापुर) है. उनके तीन साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Hinjewadi Pune Crime News)

https://www.instagram.com/reel/C_iodarO_If/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में शुभम यशवंत कुलकर्णी (उम्र २१, नि. गायकवाडनगर, पुनावले) ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना जांबे गांव से पंढरपुर के बीच २९ अगस्त की शाम साढ़े चार बजे हुई. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उनके दोस्त अभ्युदय चौधरी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान एक लाल रंग की स्विप्ट कार व एक सफेद रंग की कार से पांच लोग आए. उन्होंने शिकायतकर्ता व उनके दोस्त को जबरन गाड़ी में बिठाकर खुद को पुलिस बताया.

उन्हें पुलिस आईडी कार्ड दिखाकर २ करोड़ रुपए मांगे. शिकायतकर्ता से ५० हजार रुपए का
५ ग्राम का सोने की दो अंगूठी, १ लाख २५ हजार रुपए का २५ ग्राम का सोने का चेन
व १५ हजार रुपए का एपल कंपनी का वॉच जबरन छीन लिया.
उनसे मारपीट कर एक अज्ञात जगहों पर रातभर बंधक बनाकर रखा.
इसके बाद 3० अगस्त को पंढरपुर में छोड़कर फरार हो गए. इसके वे पुणे आए तो पुलिस स्टेशन
में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव मामले की जांच कर रहे है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed