Pune Crime News | हेक्सा ब्लेड से ताला काटकर जबरन फ्लैट पर कब्जा किया! जमीन मालिक ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाकर फ्लैट की बिक्री कर ठगी की; प्रमोद विश्वनाथ दोडके पर केस दर्ज

0
fraud

पुणे : Pune Crime News | जमीन डेवलप करने के बाद बेचने के लिए बिल्डर को फ्लैट दी थी. इसके बावजूद जमीन मालिक ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर फ्लैट की बिक्री कर दी. इसके बाद फ्लैट के दरवाजे की डुप्लीकेट चाबी बनवाई. नये लगे ताले को हेक्सा ब्लेड से काटकर फ्लैट पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है. (Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C_kYTuIsrQn/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में दिलीप पारेश्वर ठाकूर (उम्र ५५, नि. मुकुंदनगर) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने जमीन मालिक प्रमोद विश्वनाथ दोडके (नि. फ्लैट नं. 1006, A विंग, स्प्रिंगफील्ड सोसायटी, नवले ब्रिज जवळ, आंबेगाव बु., पुणे) व उसके साथी पप्पू के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की तारा कंस्ट्रक्शन नामक पार्टनर बिल्डर है. उन्होंने आंबेगांव में ८२ गुंठा पर प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस जमीन के मालिक प्रमोद दोडके और राजेंद्र बिबवे है. सब रजिस्टार द्वारा किए गए डॉक्यूमेंटशन की तरह दोडके ने ११ फ्लैट बेचने के लिए तारा कंस्ट्रक्शन को दिया था. इसके बावजूद प्रमोद दोडके ने अलग अलग लोगों को फ्लैट की बिक्री कर ठगी की. शिकायतकर्ता के नाम पर फ्लैट नंबर ९०3 है. इसमें उन्होंने खुद का ताला लगाया था. इसके बावजूद वहां के वॉचमैन ने बताया कि किसी ने डुप्लीकेट चाबी तैयार करने का प्रयास किया है.

इस पर उन्होंने नया ताला लगाया. ४ सितंबर को पप्पू नामक व्यक्ति वहां आया. उसने फ्लैट की चाबी मांगी. वॉचमैन ने चाबी नहीं दी. इस पर पप्पू ने कहा कि यह फ्लैट मेरे चाचा प्रमोद दोडके की है. उसे उन्होंने एक व्यक्ति को बेचा है. उन्होंने हमें बुलाया है. उनका आज गृहपूजा है. तुम कौन हो मुझे रोकने वाले. मालिक हो क्या, चलों किनारे हटो, नहीं तो तुम्हें मार डालेंगे. इस तरह धमकी दी. इसके बाद उसने एक्सा ब्लेड से नया ताला काट दिया. डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा का ताला खोलका अंदर प्रवेश कर जबरन फ्लैट पर कब्जा कर लिया. प्रमोद दोडके ने वैभव गायकवाड से ठगी कर फ्लैट की बिक्री की. उसने आज फ्लैट पर कब्जा देने की बात कहकर जबरन कब्जा जमा लिया. पुलिस निरीक्षक दशरथ पाटिल मामले की जांच कर रहे है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Hinjewadi Pune Crime News | पुलिस बताकर दो करोड़ मांगे; बाइक सवार को लूटने वाले दो गिरफ्तार (Video)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed