Sangvi Pune Crime News | राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का प्रतिनिधि बताकर फर्जीवाड़ा; ओंकार जोशी के एक और कारनामे का खुलासा

0
fraud

पिंपरी : Sangvi Pune Crime News | केंद्र सरकार के भारी उद्योग विभाग का संचालक होने की बात कहकर व्यवसायी को साढ़े चार करोड़ का चूना लगाने वाले ओंकार श्यामराव जोशी का और एक कारनामा सामने आया है. उसने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधि बताकर लोगों से ठगी की है. (Sangvi Pune Crime News )

https://www.instagram.com/p/C_ncNUCMEqI/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इसे लेकर पुलिस हवलदार तुषार सालुंखे ने सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने ओंकार श्यामराव जोशी (उम्र 45, नि. ओरिएट सोसायटी, काटे बस्ती, पिंपले सौदागर) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना 4 मई से अब तक हो रही थी.

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओंकार जोशी ने बताया कि वह केंद्र सरकार के भारी उद्योग विभाग का संचालक है. टेंडर में निवेश करने पर हर महीने 20 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा. इस तरह का झांसा देकर एक व्यवसायी से 4 करोड़ 41 लाख रुपए की ठगी की. इस मामले में भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में हाल ही में केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में पिंपरी चिंचवड पुलिस विभाग के आर्थिक क्राइम ब्रांच ने ओंकार जोशी को गिरफ्तार किया है. उसकी तलाशी लेने पर अलग अलग विजिटिंग कार्ड मिला. इसमें अशोक स्तंभ का इस्तेमाल किया एक विजिटिंग कार्ड भी मिला. ओंकार जोशी ने बताया कि वह राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का महाराष्ट्र का प्रतिनिधि है. वह जहां रहता है उस परिसर के लोगों से झूठ बोला. उसने अधिकारी होने का नकली विजिटिंग कार्ड बनवाया. उस पर सरकार की परमिशन के बिना अशोक स्तंभ राज्य प्रतीक का इस्तेमाल किया. उसने इस विजिटिंग कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा कर लोगों से ठगी करने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक कणसे मामले की जांच कर रहे है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Vanraj Andekar Murder | वनराज आंदेकर हत्या प्रकरण : पूरे आंदेकर गिरोह को खत्म करने की साजिश; सोमनाथ गायकवाड का पुलिस के सामने कबूलनामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed