Pimpri Chinchwad Crime Branch News | शातिर चोर से सोने की चेन चोरी के ५ मामले का खुलासा; ४ लाख 3० हजार का माल जब्त, संपत्ति विरोधी अपराध दस्ता की कार्रवाई (Video)
पिंपरी : Pimpri Chinchwad Crime Branch News | पिंपरी में सोने की चेन चोरी करने की घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा है. उससे पूछताछ करने पर सोने की चेन चोरी करने के ५ मामले का खुलासा हुआ है. उसके पास से ४ लाख 3० हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. (Pimpri Chinchwad Crime Branch News)
अनिरुद्ध योगेश नानावत (उम्र २२, नि. कुसेगांव, ता. दौंड) है. उसके खिलाफ इससे पूर्व लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में चोरी के 3 केस दर्ज है. पालघर पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज है.
संपत्ति विरोधी अपराध दस्ता टीम के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय ढमाल के निर्देश पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के चेन चोरी के मामले में घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली. घटनास्थल पर कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पुलिस रिकॉर्ड के अपराधियों से पूछताछ की. इनमें पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी अनिरुद्ध नानावत के सोने के चेन चोरी करने के मामले में शामिल होने का पता चला. पुलिस ने उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने दो साथियों की मदद से पिंपरी, चिंचवड, चिखली व निगडी परिसर में चेन चोरी की है. चिखली पुलिस स्टेशन के २ और पिंपरी, निगडी, चिंचवड पुलिस स्टेशन के एक-एक सहित ५ मामले का खुलासा करने में सफलता मिली है. उसके पास से चोरी का ४ लाख 3० हजार रुपए का सोने के गहने व एक मोटरसाइकिल जब्त किया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, सह पुलिस आयुक्त शशिकांत महावरकर,
अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त संदीप डोईफोडे,
सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. विशाल हिरे के मार्गदर्शन में संपत्ति विरोधी अपराध दस्ता
के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय ढमाल, सहायक पुलिस निरीक्षक अभिनय पवार,
पुलिस उपनिरीक्षक भरत गोसावी, पुलिस कांस्टेबल महेश खाडे, औदुंबर रोगे,
विक्रांत गायकवाड, गणेश हिंगे, आशीष बनकर, राहुल खारगे, प्रवीण कांबले,
नितिन लोखंडे, विशाल गायकवाड, सोमनाथ मोरे, नितिन उम्रजकर, प्रशांत पाटिल, गणेश कोकणे,
गणेश सावंत, विनोद वीर, सुमीत देवकर, चंद्रकांत गडदे, बाबाराजे मुंडे, हर्षल कदम व अमर कदम ने किया है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Shikrapur Pune Crime News | प्रेम विवाह के बाद चार महीने में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या