Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के जयंत पाटिल ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन कर की आरती; पुनीतदादा बालन ने प्रदेशाध्यक्ष को किया सम्मानित (Videos)

0
Jayant Patil-Punit Balan

पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | राज्यभर में गणेशोत्सव का उत्साह देखने को मिल रहा है. घर घर गणराय का आगमन हुआ है. गणेशोत्सव के लिए देशभर से और विदेशों से कई भक्त पुणे शहर में आते रहते है. ‘गणपति बाप्पा मोरया’, ‘मंगलमूर्ति मोरया’ की जयकारे, शहनाई व चौघड़ा के सुर, शंख नाद और ढोल ताशे का उत्साहपूर्ण निनाद और पारंपरिक रथ जैसे उत्साही व मंगलमय वातावरण में हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा शनिवार ७ सितंबर को बड़े उत्साह के साथ हजारों भक्तों की उपस्थिति में ‘वरद विघ्नेश्वर वाड्यात’ में विराजमान हुए. प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर के हाथों मंत्रोच्चार कर बाप्पा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. (Bhau Rangari Ganpati)

https://www.instagram.com/p/C_sj6fypwmz

प्राण प्रतिष्ठा के बाद कैलाश खेर ने भक्तों की मांग पर रिस्पांस देते हुए कई गाने गाए. भक्तों ने इसे जोरदार रिस्पांस दिया. ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन व जान्हवी धारीवाल – बालन दंपति के हाथों श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की विधिवत पूजा व आरती हुई. इसके बाद भवन परिसर में किन्नर पथक ‘शिखंडी’ की तरफ से दस मिनट तक जोरदार धुन बजाई गई. इस दौरान भवन परिसर का वातावरण भक्तिमय नजर आया.

https://www.instagram.com/p/C_uTag7puH6

8 सितंबर को समीर पाठक (ग्लोबल चेसलिग) सीईओ महिंद्रा एंड महिंद्रा,अजयबुवा रामदासी, सुप्रसिद्ध हिन्दी अभिनेत्री इशा तलवार (मिर्जापुर फेम) के हाथों शाम की आरती की गई. श्रीं के अभिषेक के बाद 9 सितंबर को बाप्पा की सुबह की आरती नीरव सुरतवाला, दिलीप आडकर (गुड मॉर्निंग ग्रुप, डीजीपी) ने की. दोपहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने बाप्पा के दर्शन कर आरती की. इस दौरान ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीतदादा बालन के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया.

https://www.instagram.com/p/C_unglVpVLL

रात में बाप्पा की आरती के लिए डॉ. जालिंदर सुपेकर (विशेष पुलिस महानिरीक्षक, जेल विभाग), संभाजी कदम (पुलिस उपायुक्त, जोन 3) और परिवार, स्वप्निल कुसले (ओलंपिक पदक विजेता) व सहभागी खिलाड़ी उपस्थित थे.

https://www.instagram.com/p/C_ms6AoJzuD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed