Vishrantwadi Pune Crime News | सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने का झांसा देकर ठगी ; नितिन करीर से पहचान का दिया हवाला
पुणे : Vishrantwadi Pune Crime News | सरकार ने तालाब के लिए जमीन का अधिग्रहण किया लेकिन इसका मुआवजा नहीं दिया. ससुर की मौत होने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला. इसके बाद साले के कहने पर उसने मंत्रालय से काम कराने वाले को ढूंढा. उसने नितिन करीर से पहचान की बात कहकर १२ लाख ५० हजार रुपए का चूना लगाया. (Vishrantwadi Pune Crime News)
इसे लेकर विजय वाघ (उम्र ४५, नि. पिंपले गुरव) ने विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने धर्मपाल मनोहर लांजेवार (उम्र ५०), प्रीति धर्मपाल लांजेवार (उम्र ४५, दोनों नि. नागपुर) के खिलाफ केस दर्ज किया है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के ससुर दगडु घोगरे की पिता द्वारा दी गई जमीन में से कुछ जमीन सरकार ने तालाब के लिए अधिग्रहित किया. लेकिन इस जमीन का मुआवजा ससुर को नहीं मिला. उन्होंने आखिरी तक इसका प्रयास किया. लेकिन मुआबजा नहीं मिल पाया. उनके निधन के बाद शिकायतकर्ता ने साले बलवंत घोगरे से कहा कि मंत्रालय में पहचान का कोई है जो हमारा काम करके दे. दोस्त के जरिए धर्मपाल लांजेवार से उसकी २०२१ में पहचान हुई थी.
धर्मपाल ने कहा कि उसकी मुख्य सचिव नितिन करीर से पहचान है.
आपका काम दो महीने में करके देता हूं. लेकिन इसके लिए पहले पैसे देने होंगे.
इसके अनुसार उसने समय समय पर ५० हजार रुपए, साढ़े चार लाख रुपए,
डेढ़ लाख रुपए लिए. २० दिसंबर २०२3 को ६ लाख रुपए लिए. एक वर्ष होने के बावजूद उसने काम करके नहीं दिया.
इस दौरान उन्होंने १२ लाख ४५ हजार रुपए वापस मांगे. लेकिन उसने आज कल काम होगा,
यह कहकर पैसे वापस नहीं किए. इसके बाद उसने १२ लाख रुपए का चेक दिया.
लेकिन एकाउंट में पैसे नहीं होने की वजह से वह वापस आ गया.
धर्मपाल का कॉल नहीं लगने की वजह से आखिरकार शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन
में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस निरीक्षक कांचन जाधव मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pimpri Chinchwad Crime Branch News | शातिर चोर से सोने की चेन चोरी के ५ मामले का खुलासा;
४ लाख 3० हजार का माल जब्त, संपत्ति विरोधी अपराध दस्ता की कार्रवाई (Video)