Ajit Pawar At Bhau Rangari Ganpati | उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के किए दर्शन; पुनीतदादा बालन के कार्यों की प्रशंसा की
पुणे : Ajit Pawar At Bhau Rangari Ganpati | ढोल-ताशा पथक की धुन, बैंड पथक की मधुर सुर, नगारा वादन के साथ शहनाई-चौघडी सुर, ‘मंगलमूर्ति मोरया’ के जयघोष, पारंपरिक वेशभूषा में कार्यकर्ताओं के उत्साह वाले वातावरण में राज्यभर में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)
इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज १० सितंबर को श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुनीतदादा बालन के कार्यों की प्रशंसा की. मीडिया से बात करते हुए अजीत पवार ने कहा कि सही अर्थों में मैंने बीच के दिनों में पुनीत बालन पर ध्यान देकर देखा कि जिस पद्धति से हेरिटेज का काम हुआ है, मैंने खुद उनका काम देखा, मुझे यह दिल से पसंद आया.
हमारे पूर्वजों ने अपने बाप दादा की कुछ चीजें उस दौर में शुरू की थी. इसका आगे इसी पद्धति से जतन होना चाहिए. इस दौरान लकड़ी या हेरिटेज पर नक्काशी वगैरह और उसकी याद को जिंदा रखना चाहिए. इस राय के साथ मैं हमेशा रहा हूं.
बीच के दिनों में मैंने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंदिर का दौरा किया था. उस दौरान की देखी गई कुछ चीजें देखने पर सही अर्थों में महाराष्ट्र को अभिमान होगा ऐसी पद्धति की है. इसलिए भक्त बड़ी संख्या में यहां आते है. यह एक अच्छी परंपरा है. इससे जातीय सौहार्द का निर्माण होता है. एकता पैदा होती है. सभी लोग आनंद से इस उत्सव में शामिल होते है.