Amit Raj Thackeray At Bhau Rangari Ganpati | अमित राज ठाकरे ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)
पुणे : Amit Raj Thackeray At Bhau Rangari Ganpati | शहर में विभिन्न सार्वजनिक मंडलों के गणराय के दर्शन के लिए गणेश भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) के बाप्पा के दर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के मान्यवर आ रहे है.
इस बीच मनसे के विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष युवा नेता अमित राज ठाकरे (Amit Raj Thackeray) ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट में आकर बाप्पा का दर्शन कर आरती की. इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन की तरफ से अमित ठाकरे का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.
शहर में बड़े ठाटवाट से गणेशोत्सव मनाया जाता है. खासकर गणेश मूर्ति और भव्य-दिव्य सजावट पुणे के गणेशोत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. ‘गणपति बाप्पा मोरया’, ‘मंगलमूर्ति मोरया’ की जयकार के साथ पुणे का वातावरण भक्तिमय होता नजर आ रहा है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw