Sambhaji Raje Chhatrapati At Bhau Rangari Ganpati | छत्रपति संभाजीराजे ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन; कहा – ‘पुणे में गणेशोत्व का वातावरण बनाने में पुनीत बालन का बड़ा योगदान, उनके कार्यों को दिल से शुभकामनाएं’ (Videos)
पुणे : Sambhaji Raje Chhatrapati At Bhau Rangari Ganpati | शहर में गणेशोत्सव का उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. इस वजह से शहर में भीड़ बढ़ रही है. इस बीच छत्रपति संभाजीराजे ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) में जाकर बाप्पा के दर्शन कर आरती की. इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन (Punit Balan) की तरफ से छत्रपति संभाजीराजे का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया.
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए छत्रपति संभाजीराजे ने कहा कि, हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति’ के बाप्पा का दर्शन करने का मुझे भाग्य मिला है. गणेशोत्व के दौरान पूरे पुणे में वातावरण बनाने में पुनीत बालन का बड़ा योगदान है. उनके कार्यों को मेरी दिल से शुभकामनाएं है. पुणे में एक अलग तरह का प्रेम, महाराष्ट्र की संस्कृति है. गणपति बाप्पा मोरया के रुप में हम सभी आगे बढ़ रहे है.
बाप्पा से क्या मांगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, हम सभी लोग आनंद में रहे. आईये महाराष्ट्र का निर्माण करे. हिंदुस्तान के पहले गणपति की यहां स्थापना होने के बाद पूरे महाराष्ट्र, दुनियाभर में यह तस्वीर हमें देखने को मिलती है. इसे और बढ़ाने के लिए हम सभी प्रयास करे. यह बात भी छत्रपति संभाजीराजे ने कही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw