Supriya-Sachin Pilgaonkar At Bhau Rangari Ganpati | सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन; सचिन ने कहा – ‘मैं भाऊसाहेब रंगारी को सलाम करता हूं’ (Videos)

0
Supriya-Sachin Pilgaonkar

पुणे : Supriya-Sachin Pilgaonkar At Bhau Rangari Ganpati | अभिनेता सचिन पिलगांवकर और अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर नवरा माझा नवसाचा 2 फिल्म के प्रमोशन के लिए पुणे आए थे. इस दौरान उन्होंने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) के बाप्पा के दर्शन कर आरती की. इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों की तरफ से सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया. (Bhau Rangari Ganpati)

https://www.instagram.com/p/C_8VkhXpTsb

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, आज मुझे यहां आने का भाग्य मिला. कुछ अद्वितीय और अद्भुत देखकर हमें संतोष हुआ है. इसकी आतंरिक खुशी हो रही है. गणपति की मूर्ती देखकर दिल को तसल्ली मिली है. इतना इस गणपति के मूर्ति का तेज है. इसके पीछे भाऊसाहेब रंगारी की तपस्या है. इसे लेकर इसमें जो लिखा है उसे पढ़कर हमें काफी अच्छा लगा है. इस स्मरणिका का विमोचन हुआ है. यह पढ़ने को मैं काफी उत्सुक हूं. मुझे इस बात का बुरा लग रहा है कि इसके बारे में मुझे पहले से पता नहीं था.

https://www.instagram.com/p/C_9v6L7pr5l

अब केवल एक भी व्यक्ति ऐसे नहीं है हमारे हिंदुस्तान में जिसे इस बाप्पा की जानकारी न हो. यह पहला सार्वजनिक गणपति है. भाऊसाहेब रंगारी लोगों तक पहुंची है. मैं पहले से ही भक्ति भाव से गणपति बाप्पा की वंदना करता हूं और भाऊसाहेब रंगारी को दिल से सम्मान देता हूं. मुझे खुशी है कि लोगों तक पुनीत बालन (Punit Balan) पहुंचे है. उन्हें धन्यवाद देता हूं. देना उनका काम है. इसलिए हम उन्हें केवल देख सकते है, वंदना कर सकते है. नतमस्तक हो सकते है और उनकी आराधना कर सकते है.

https://www.instagram.com/p/C_5jiXUJHYn

गणपती बाप्पा से कुछ भी नहीं मांगा है. क्योंकि उनकी तरफ आप देखेंगे तो सब मिलेगा, फिर क्या मांगे बाप्पा से. मांगने जैसा कुछ लगा नहीं. इतना कुछ उन्होंने दिया है. मैं पहली बार यहां आया हूं लेकिन अक्टूबर के बाद मैं फिर से यहां आउंगा और बाप्पा को दर्शन करूंगा. जब फिल्म का प्रमोशन नहीं होगा.

https://www.instagram.com/p/C_7aHC4prW6

नवरा माझा नवसाचा 2 फिल्म पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, इस फिल्म में आपको सबकुछ मिलेगा. भरपूर मेजवानी मिलेगी. भरपूर मनोरंजन होगा. केवल थिएटर में आपको तुम्हाला उकडी का मोदक नहीं मिलेगा. पहले ही सीन में ही मैं उकडी का मोदक तोडंगा और सुप्रिया उस पर घी डालेगी.

https://www.instagram.com/p/C_2XL22pG8D

इस तरह का पहला शॉट है. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन पर बोलते हुए कहा कि विसर्जन के बाद जो खालीपन आता है वह दो दिन में भर जाता है.

https://www.instagram.com/p/C_0ni1bJ6f1

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Bhau Rangari Ganpati | ‘दीपक केटर्स’ के दीपक शाह द्वारा 351 किलो का मोदक श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा के चरणों में अर्पित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed