Amruta Devendra Fadnavis At Bhau Rangari Ganpati | अमृता देवेंद्र फडणवीस ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)
पुणे : Amruta Devendra Fadnavis At Bhau Rangari Ganpati | सुप्रसिद्ध गायिका, सामाजिक कार्यकर्ता और बैंकिंग विशेषज्ञ अमृता देवेंद्र फडणवीस ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट में जाकर बाप्पा के दर्शन कर आरती की. इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन (Punit Balan) ने अमृता फडणवीस का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया.
इसके बाद अमृता फडणवीस ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि, बाप्पा के दर्शन करने के बाद काफी शांति महसूस हुई. उत्साह बढ़ गया है. मैं कभी भी बाप्पा से मांगती हूं तो यह मांगती हूं कि महाराष्ट्र को सुखी करे और समृद्ध करे. देवेंद्रजी की सफलता लोगों का प्रेम है. यह उन्हें मिलता है इसकी खुशी है.
देवेंद्र फडणवीस का नाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आगे आ रहा है इसे लेकर बाप्पा से कुछ मांगा क्या ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने देवेंद्रजी के लिए कुछ नहीं मांगा. लोगों के लिए सबसे उत्कृष्ट होगा वह हो. हमारा महाराष्ट्र प्रगतिपथ पर जाएं.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw