Bhau Rangari Ganpati | विद्युत रोशनी से चमकनेवाले मयूरपंख रथ से निकलेगी ‘श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी ट्रस्ट’के बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा
रात आठ बजे होगा शोभायात्रा का प्रारंभ
पुणे : Bhau Rangari Ganpati | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट’के (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी आकर्षक विद्युत रोशनी से चमकनेवाले मयूरपंख रथ (Mayurpankh Rath) से निकाली जाएगी। मंगलवार रात आठ बजे तिलक पुतला से शोभायात्रा का प्रारंभ होगा(Ganpati’s Immersion Procession) । यह जानकारी ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा उत्सव प्रमुख पुनीत बालन (Punit Balan) ने दी।
‘श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ’की शोभायात्रा की जानकारी देते हुए बालन ने कहा कि, हर वर्ष की तरह ही बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा ध्यान आकर्षित करनेवाली ही होगी। आचार्य स्वामी गोविंद गिरी महाराज के हाथों सुबह साढ़े सात बजे अनंत चतुर्दशी की पूजा संपन्न होगी।
उसके पश्चात साढ़े आठ बजे वरद विघ्नेश्वर वाड़ा से बाप्पा का ‘मयुरपंखी रथ’ विसर्जन शोभायात्रा के लिए मंडई स्थित तिलक पुतला परिसर की दिशा में रवाना होगा। सम्मान के गणपतियों का विसर्जन होने के बाद रात आठ बजे श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा की वैभवशाली शोभायात्रा का प्रारंभ होगा। शोभायात्रा में आकर्षक विद्युत रोशनी से चमकनेवाले मयूरपंख रथ के सामने पांरपारिक पध्दति से ढोल ताशा पथकों का वादन होगा। श्रीराम, शिवमुद्रा तथा समर्थ इन ढोल ताशा पथकों के साथ मर्दानी खेलों का प्रस्तूतीकरण भी होगा। समय पर विसर्जन शोभायात्रा समाप्त करने के लिए हम प्रयासरत हैं। यह भी बालन ने बताया।
‘‘पुणे का गणपति विसर्जन जुलूस पूरे विश्व के गणेश भक्तों के लिए आकर्षण होता है। इसलिए यह जुलूस आकर्षक तथा अधिक से अधिक सुंदर बनाने के लिए सभी गणेश मंडल प्रयास करते हैं। हमारा भी यही प्रयास रहेगा। अधिक से अधिक गणेश भक्त विसर्जन जुलूस में शामिल होकर आनंद उठाएं तथा बाप्पा को भक्तिपूर्ण माहौल में विदा करें।’’
- पुनीत बालन (ट्रस्टी एवं उत्सवप्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw