Chandrakant Patil Convoy Car Accident | नशे में धुत चालक द्वारा काफिले की गाड़ी को टक्कर; मंत्री चंद्रकांत पाटिल बाल बाल बचे
पुणे : Chandrakant Patil Convoy Car Accident | पिछले कुछ दिनों मे शहर में बड़ी संख्या में ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink and Drive) की घटना सामने आ रही है. इसी बीच भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल के काफिले की गाड़ी का हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले फोर व्हीलर चालक द्वारा जोरदार टक्कर मारने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ है.
इस घटना में शुक्र है कि चंद्रकांत पाटिल बाल बाल बच गए. कल 16 सितंबर की रात यह हादसा हुआ है. चंद्रकांत पाटिल गणपति के दर्शन के लिए 16 सितंबर को पुणे में थे. इस दौरान एक नशे में धुत वाहन चालक ने उनके काफिले के वाहन को टक्कर मार दी. इस घटना में गाड़ी को कुछ हद तक नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है. पुलिस ने नशे में धुत चालक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw