Amol Balwadkar | भाजपा नेता अमोल बालवडकर आयोजित महिला सम्मेलन में 4 हजार बहनों की उपस्थिति; सभी महिलाओं का ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का फॉर्म भरा (Video)
कोथरूड (पुणे) : Amol Balwadkar | भाजपा के नेता अमोल बालवडकर द्वारा महिला सम्मेलन (Mahila Melava) आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम जीत मैदान, परमहंस नगर, कोथरुड (Paramhans Nagar Kothrud) में सम्पन्न हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति देखने को मिली. इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर अमोल बालवडकर की मां उपस्थित थी.
इस सम्मेलन में महिलाओं के कला गुणों और काम को बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शन किया गया. साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं, महिलाओं की सुरक्षा व विकास के लिए अस्तित्व वाले कानून व नियमों की भी जानकारी दी गई. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था.
इस मौके पर अमोल बालवडकर ने कहा कि महिलाओं में एक प्रकार की ऊर्जा का निर्माण करने के लिए ऐसे सम्मेलन का आयोजन महत्वपूर्ण है. इस सम्मेलन में करीब 4 हजार महिलाओं ने शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया. इस मौके पर सभी महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का (Ladki Bahin Yojana) फॉर्म अमोल बालवडकर की तरफ से भरा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमोल बालवडकर के भाई, मित्र परिवार ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
.Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से
शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी
Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार;
वजह आई सामने (Video)