Pune Businessman Murder in Karwar | पुणे के बड़े उद्यमी की कारवार में निर्संष हत्या ! घर में घुसकर पांच लोगों के गिरोह ने किया हमला, पत्नी गंभीर रुप से जख्मी

0
Murder

पुणे : Pune Businessman Murder in Karwar | कारवार तालुका के हणकोण में घर में घुसकर पांच लोगों के गिरोह ने हमला कर पुणे के उद्यमी विनायक काशिनाथ नाईक (उम्र 52) की निर्संस हत्या कर दी. इस घटना में उनकी पत्नी वृषाली गंभीर रुप से जख्मी हो गई है. हमले की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. (Pune Businessman Murder in Karwar)

https://www.instagram.com/p/DAQo5Wls_h7/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

विनायक नाईक पुणे के बड़े उद्यमी है. उनका इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स का बड़ा बिजनेस है. वे कारवार तालुका के हणकोण के अपने मूल गांव सातेरी देवी के उत्सव पर गए थे. यह उत्सव 10 से 16 सितंबर के दौरान हुआ था. इसके बाद मां के श्राद्ध के लिए वे रुके थे. रविवार को पुणे वापस लौटने के लिए निकले थे. वापस जाने की तैयारी करने के लिए वे जल्दी सोकर उठे थे. सुबह के वक्त कार से पांच लोग आए. वे घर में घुस गए. उन्होंने विनायक नाईक पर चाकू, लोहे की रॉड व तलवार से निर्दयता से हमला कर दिया. इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस दौरान उनकी पत्नी वृषाली ने हमलावरों का प्रतिकार किया.
इस पर उन्होंने वृषाली पर भी हमला किया. इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई है.
इस घटना की जानकारी मिलने पर कारवार पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस अधीक्षक के. नारायण ने घटनास्थल का दौरा कर जांच के निर्देश दिए.
विनायक नाईक पर हमला करने के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.
सदाशिवगढ़ पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया है.
पुलिस उपअधीक्षक गिरीश के मार्गदर्शन में जांच टीम पथक गठित की गई है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Amol Balwadkar | भाजपा नेता अमोल बालवडकर आयोजित महिला सम्मेलन में 4 हजार
बहनों की उपस्थिति; सभी महिलाओं का ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का फॉर्म भरा (Video)

.Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से
शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी

Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार;
वजह आई सामने (Video)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed