Hinjewadi Pune Crime News | जमीन दो नहीं तो 2 करोड़ दो, रंगदारी मांग कर जान से मारने की धमकी; चार लोगों पर केस दर्ज
पिंपरी : Hinjewadi Pune Crime News | तुम या तो नेरे दत्तवाडी में खरीदी गई जमीन दो नहीं तो हमें 2 करोड़ रुपए दो. इस तरह की बात कहकर चार लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. गले से एक लाख रुपए की सोने की चेन जबरन छीनने की घटना सामने आई है. (Hinjewadi Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DAiUieQsN_R/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस मामले में प्रवीण वाल्मीक भोंडवे (उम्र 45, नि. भोंडवे प्लाजा, हिंजवडी) ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार प्रदीप बबन भिंतोड (नि. कासारसाई, ता. मुलशी), ज्ञानेश्वर निवृत्ती कालभोर (नि. आकुर्डी गांव), भुषण प्रभाकर बोडके (नि. रिहे गांव, ता. मुलशी) के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है. यह घटना शिकायतकर्ता के घर में 2 जुलाई 2023 को हुई थी. उस मामले में अब शिकायत दर्ज कराई गई है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत जब घर में थे चारों लोग दोपहर में उनके घर में घुस गए. उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि तुम या तो नेरे दत्तवाडी में खरीदी गई जमीन दो या हमें दो करोड़ रुपए दो. इस तरह की बात कर गाली गलौज कर मारपीट की. जान से मारने की धमकी देकर शिकायतकर्ता के गले से एक लाख रुपए की सोने की चेन जबरन छीन लिया.
शिकायतकर्ता शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे तो कहा कि तुम कैसे हमारे खिलाफ
शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जाते हो देखता हूं. यह कहकर शिकायतकर्ता को रोका.
इससे शिकायतकर्ता ने घबराकर शिकायत नहीं दर्ज कराई.
सहायक पुलिस निरीक्षक धुमाल मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw