Market Yard Pune Crime News | पुणे: बहुजन शक्ति सेना के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता बालासाहेब रणदिवे की हत्या

पुणे : Market Yard Pune Crime News | पुराने विवाद में सामाजिक कार्यकर्ता बालासाहेब रणदिवे पर हमला कर उनकी हत्या कर दी गई है. इस मामले में मार्केटयार्ड पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.(Market Yard Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DAp-pS3sKq1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
बालासाहेब रणदिवे (उम्र २८, नि. आंबेडकरनगर) सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत थे. बहुजन शक्ति सेना के वे अध्यक्ष थे. यह घटना बुधवार की रात ९ बजे मार्केटयार्ड में हुई . इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालासाहेब रणदिवे मार्केटयार्ड में रुके थे तभी चार लोग वहां आए. उन्होंने पुराने विवाद में बालासाहेब रणदिवे पर हमला किया.
गंभीर रुप से जख्मी हो गए बालासाहेब रणदिवे को तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया. उनका उपचार चल रहा था. इसी बीच गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई. मार्केटयार्ड पुलिस ने हमला करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Chinchwad Assembly Constituency | चिंचवड में भाजपा की अंदरुनी गुटबाजी फिर सामने आई;
इच्छुकों को अनसुना कर तीन लोगों के नाम वरिष्ठों के पास भेजा गया