Swargate Pune Crime News | शर्ट इन नहीं करने पर शिक्षक ने 11 वर्षीय किशोर को पीटा; नाक, कान से आया खून, पुलिस ने दर्ज किया केस
पुणे : Swargate Pune Crime News | कम्प्यूटर क्लास के दौरान शर्ट इन क्यों नहीं किया. इसे लेकर शिक्षक ने एक ११ वर्षीय किशोर की इतनी पिटाई की कि उसके नाक व कान से खून आने लगा. इस मामले में स्वारगेट पुलिस ने शिक्षक पर केस दर्ज किया है. (Swargate Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस ने संदेश भोसले (उम्र २६) पर केस दर्ज किया है. इस मामले में किशोर के पिता (उम्र ४४) ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना एक स्कूल के छठी क्लास रुम में २७ सितंबर को हुई. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का११ वर्षीय बेटा ६वीं में पढ़ता है. क्लास रुम में कम्प्यूटर का क्लास के दौरान कम्प्यूटर के शिक्षक संदेश भोसले ने शर्ट को इन क्यों नहीं किया. इसे लेकर शिकायतकर्ता के बेटी की बेरहमी व अमानवीयता से पिटाई की. इस वजह से किशोर के नाक व कान से खून बहने लगा.
स्कूल से घर आने के बाद किशोर ने अपनी मां को सारी घटना के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने स्वारगेट पुलिस स्टेशन आकर इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस उपनिरीक्षक तानावडे मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw