Sharad Pawar NCP Vs Shivsena Shinde Group | शरद पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दिया बड़ा झटका; शिवसेना के बड़े नेता हाथ में लेंगे तूरही

0
Sharad Pawar Eknath Shinde

पुणे : Sharad Pawar NCP Vs Shivsena Shinde Group | आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सभी पार्टियां तैयारी करते नजर आ रहे है. इस बार विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. महायुति और महाविकास आघाडी में सीट वितरण को लेकर चर्चा जारी है. जबकि तीसरे आघाडी के तौर पर संभाजीराजे छत्रपति, राजू शेट्टी, बच्चू कडू को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर बैठक किया जा रहा है. (Sharad Pawar NCP Vs Shivsena Shinde Group)

लोकसभा में महाविकास आघाडी को शानदार कामयाबी मिली. राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी के ८ सांसद चुनकर आए. इस वजह से अब विधानसभा में कई लोग तूरही चुनाव चिन्ह पर लड़ने को इच्छुक है. महायुति के कई नेताओं ने राष्ट्रवादी शरद पवार गुट में पार्टी प्रवेश किया है.

महायुति के एक के बाद एक नेता हाथ में तूरही लेते नजर आ रहे है. इसी बीच अब शरद पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका दिया है. शिवसेना शिंदे गुट के उप नेता विजय नाहटा शरद पवार के राष्ट्रवादी में प्रवेश करेंगे.

नाहटा इस बार चुनाव में महायुति की तरफ से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. उन्होंने बेलापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैयारी शुरू की है. रोज विभिन्न कार्यक्रम और समाजोपयोगी उपक्रमों की वजह से नाहटा के बड़े चहेता वर्ग बेलापुर भाग में तैयार हुए है. लेकिन सोमवार ७ अक्टूबर को दिल्ली में सम्पन्न हुए वरिष्ठों की बैठक में नवी मुंबई के दोनों सीटें भाजपा के लिए छोड़े जाने के संकेत मिल रहे है.

यह सीट नाहटा को मिले ऐसी आशा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को थी. लेकिन अब यह सीट भाजपा के पास जाएगा. इसलिए नवी मुंबई के शिवसैनिकों में बड़े पैमाने पर नाराजगी फैल गई है. राजनीतिक विद्रोह होने की चिन्ह नजर आ रहा है. नाहटा के समर्थकों ने बैनरबाजी कर नाराजगी व्यक्त की है. इस वजह से अब अगले दो दिन में विजय नाहटा शरद पवार के राष्ट्रवादी में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे है.

“महायुति में काम करने के दौरान २०१९ में मित्र दलों के उम्मीदवारों को सीट दी. उस समय शांत रहना पड़ा था. लेकिन अब शिवसैनिकों की भावना तीव्र हो गई है. सभी ने कर्नाला में एकसाथ आकर चुनकर लाने का शपथ लिया है. ऐसे में मैं लोगों के मन का विधायक हूं. लोगों के आग्रह का मुझे सम्मान रखना होगा”. इस तरह की प्रतिक्रिया शिवसेना शिंदे गुट के उपनेता विजय नाहटा ने मीडिया से बात करते हुए दी है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Rajguru Nagar Pune Crime News | पुणे : गरबा डांस का प्रशिक्षण देने वाले प्रसिद्ध आर्टिस्ट अशोक माली
की हार्ट अटैक से मौत (Video)

Khadki Pune Crime News | ‘बालाभाई का डर नहीं लगता क्या’ ! गुंडे ने दहशत पैदा करते हुए वसूली रंगदारी,
पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed