Sharad Pawar News | ‘आपको धमकाते है तो मुझे बताए’, शरद पवार भड़के; कहा,” मुझे उस रास्ते में जाना नहीं है, लेकिन…”
बारामती : Sharad Pawar News | दिवाली के बाद अब फिर से चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है. अधिकांश उम्मीदवारों ने अपना प्रचार कार्यालय शुरू कर दिया है. अब घर घर जाकर प्रचार की शुरुआत हो गई है. नेताओं की सभा, बैठक, दौरे बढ़ गए है. कुल मिलाकर चुनाव प्रचार अब रंग में आ गया है. दिवाली से पूर्व उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जाने से अब चुनाव की तस्वीर भी साफ हो गई है. (Sharad Pawar News)
सीनियर नेता शरद पवार मंगलवार को युगेंद्र पवार के प्रचार के लिए बारामती के दौरे पर थे. इस दौरे के दौरान उन्हें आक्रामक होते देखा गया. उन्होंने कहा कि ‘जिस गांव की बोरी उसी गांव की बाबली. यह कहते हुए शरद पवार ने तालुका के सहकारी शक्कर कारखाने के संचालक मंडल को चेतावनी दी है.
तालुका के सहकारी शक्कर कारखाने के संचालक मंडल की तरफ से कारखाने के सदस्यों और कामगारों को धमकाने की बात कहते हुए पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के सभी कारखानों के हित के लिए मैंने कई बार मदद की है. मैं कभी उनकी जाति नहीं देखता हूं, मेरी जाति किसानी है. कही भी शक्कर कारखाना अड़चन में आने पर मैंने कभी पार्टी नहीं देखी, खुलकर मदद की. मुझे उस रास्ते में नहीं जाना है, लेकिन आप सदस्यों, कामगारों को धमकाया जा रहा है तो मुझे बताए. मैं उनके घर जाउंगा. लोकतंत्र में वोट देने का सभी को अधिकार है.
एक चेयरमैन ने कामगार को नौकरी से निकाल दिया था. इसका पता चलने पर मैने सीधे उसे फोन किया. किसे वोट देना है यह उनका अधिकार है. किसी को धमकाया तो यह सहन नहीं किया जाएगा. इस तरह की चेतावनी पवार ने सोमेश्वरनगर में हुई सभा में दी है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw