Pune Pimpri Chinchwad Crime News | ऑडी कार के बोनट पर युवक को 4 किलोमीटर दौड़ाया; आकुर्डी से चिंचवड के बीच बिजलीनगर की घटना, तीन गिरफ्तार
पिंपरी : Pune Pimpri Chinchwad Crime News | मोटर साइकिल से जाते वक्त कार से टक्कर होने पर हुए विवाद में ऑडी कार चालक ने युवक पर गाड़ी चढ़ा दी. इस दौरान बोनट पर गिरे युवक को करीब चार किलोमीटर तक दौड़ाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में निगडी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
इस मामले में जेकेरिया जेकब मैय्थू (उम्र २3, नि. आण्णाभाऊ साठेनगर कॉलोनी, भक्ति शक्ति चौक, निगडी) ने निगडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने कार चालक कमलेश ऊर्फ अशोक पाटिल (उम्र २3, नि. बिजलीनगर, चिंचवड), हेमंत चंद्रकांत म्हालसकर ऊर्फ सोन्या (उम्र २६, नि. म्हालसकरवाडी, तलेगांव दाभाडे), प्रथमेश पुष्कल दराडे (उम्र २२, नि. वाल्हेकरवाडी) को गिरफ्तार किया है. यह घटना आकुर्डी के केटीएम शोरुम से चिंचवड के बीच बिजलीनगर के बीच रविवार की रात पौने दस बजे हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेकेरिया व उसका दोस्त मोटर साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान उसकी गाड़ी को पीछे से तेज गति से आई सफेद रंग की कार ने हैंडल में टक्कर मारा. उसने कार चालक से सवाल किया कि उसने धक्का क्यों दिया. इस पर कमलेश व उसके साथियों ने शिकायतकर्ता व उसके दोस्त अनिकेत से गाली गलौज कर हाथ से मारपीट की. प्रथमेश वहां रुका रहा. कमलेश व हेमंत ने कहा कि तुम्हें आज जिंदा नहीं छोडूंगा. यह कहते हुए जान से मारने के मकसद से शिकायतकर्ता की तरफ कार बढ़ा दिया.
इस वजह से शिकायतकर्ता गाड़ी के बोनट पर गिर पड़ा. इसके बावजूद कमलेश ने कार को उसी गति से चलाते हुए आकुर्डी रेल्वे स्टेशन के संभाजी चौक, मंगल मेडिकल बिजलीनगर में लेकर आया. वहां कार से महिला को उतारने के लिए कार रोकी. यह मौका देखकर शकायतकर्ता कार के बोनट से नीचे उतरा. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. आरोपियों ने शिकायतकर्ता जेकेरिया को करीब ४ किलोमीटर दौड़ाते हुए लेकर गया. उसने बॉनेट पकड़ रखी थी इसलिए वह बच गयचा. पुलिस उपनिरीक्षक शिर्के मामले की जांच कर रहे है.