Vishrantwadi Pune Crime News | विश्रांतवाडी : सेंधमारी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार
पुणे : Vishrantwadi Pune Crime News | विश्रांतवाडी में हुई सेंधमारी मामले में शातिर अपराधी को विश्रांतवाडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से २ लाख ६१ हजार रुपए का सोने का गहना व मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. (Vishrantwadi Pune Crime News)
गिरफ्तार आरोपी का नाम महेश काशिनाथ चव्हाण (उम्र १९, नि. हडपसर) है. विश्रांतवाडी में सेंधमारी की एक घटना हुई थी. जांच में पता चला कि यह अपराध शातिर अपराधी महेश चव्हाण ने किया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. जांच टीम के प्रमुख नितिन राठौड़ को मुखबिर से जानकारी मिली कि चव्हाण हडपसर के गंगानगर में अपने दोस्त के साथ रुका है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तूरंत वहां रवाना हुई. उन्होंने महेश चव्हाण को पकड़ा है. अपराध में चोरी हुए २ लाख ६१ हजार रुपए का सोने के गहने व मोटरसाइकिल जब्त किया है. महेश चव्हाण से पूछताछ में विश्रांतवाडी में हुई सेंधमारी और कोंढवा में हुए वाहन चोरी के मामले का खुलासा हुआ है.
यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त अनुजा देशमाने, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कांचन जाधव, क्राइम निरीक्षक मंगेश हांडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन राठौड़, पुलिस कांस्टेबल बबन वणवे, यशवंत किर्वे, कृष्णा माचरे, अमजद शेख, वामन सावंत, संजय बावरे, संपत भोसले, संदीप देवकाते, अक्षय चपटे, किशोर भुसारे ने की.