Pune Crime Branch News | संदिग्ध रुप से रुका व्यक्ति निकला वाहन चोर
पुणे : Pune Crime Branch News | क्राइम ब्रांच यूनिट ५ की टीम हडपसर परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी संदिग्ध रुप से रुके वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वह वाहन चोर निकला. वाहन चोर का नाम प्रमोद मोहन सोनटक्के (नि. डीपी रोड, मालवाडी, हडपसर, मूल नि. येणेगुर, ता. उमरगा, जि़. धाराशिव) है. (Pune Crime Branch News)
क्राइम ब्रांच यूनिट ५ की टीम मंगलवार को हडपसर परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. हडपसर पार्किंग के गांधी चौक के पास मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति संदिग्ध रुप से रुका था. उसके पास के मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया. उसके पास इस गाड़ी के कोई कागजात नहीं मिले. अधिक पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल हडपसर से चोरी की है. जानकारी मिली कि इस मामले में हडपसर पुलिस स्टेशन में वाहन चोरी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोनटक्के को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.
यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र मुलीक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे, सहायक पुलिस निरीक्षक शिंदे, पुलिस कांस्टेबल शहाजी काले, प्रमोद टिलेकर व अमित कांबले, स्वामी ने की है.