RMD Foundation | श्री रसिकलाल एम धारिवाल के जन्मदिन पर रक्तदान शिबिर सम्पन्न

0
Policenama Insta Video

पुणे : RMD Foundation | आर एम डी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा माणिकचंद ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सर्वेसर्वा रसिकलाल एम धारीवाल (Rasiklal Manikchand Dhariwal) के जन्मदिन पर लगातार 8 वर्ष से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष उनके जन्म दिन पर आयोजित रक्तदान शिबिर में 200 से अधिक रक्त दाताओं ने अपने अमूल्य रक्तदान किए. इस कार्यक्रम के लिए हरिहरन सुब्रमणी प्रसिद्ध गायक ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया व शुभकामनाएं दी. रसिकलाल धारिवाल के जन्म दिन पर फाउंडेशन के जरिए 100 मोतियांबिंद का मुफ्त ऑपरेशन एच वी देसाई आई हॉस्पिटल में सम्पन्न हुआ. आने वाले प्रत्येक महीने 100 मोतियांबिंद का ऑपरेशन आर एम डी फाउंडेशन के जरिए मुफ्त किया जाएगा. यह जानकारी शोभाताई (Shobhatai Rasiklal Dhariwal) ने दी.

माढा वेल्फेयर फाउंडेशन निमगांव सोलापुर में बनाए जा रहे “सौ शोभाताई धारीवाल मुक्तांगण किसान प्रशिक्षण केंद्र के जरिए कृषि व गैर कृषि आधारित वर्षभर विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे. यह जानकारी संस्था के उपस्थित पदाधिकारी ने दी. इस मौके पर उनके साथ आए 25 सदस्यों ने रक्तदान किया.

इस मौके पर कुडची बेलगांव कर्नाटक में आर एम डी फाउंडेशन के जरिए बनाए गए “सौ शोभाताई अंग्रेजी मीडियम स्कूल के पदाधिकारियें व शिक्षक, मुख्याध्यापक ने शोभाताई के प्रति आभार जताया व उन्हें सम्मानित किया गया. स्कूल के 20 कर्मचारियों ने इस मौके पर रक्तदान किया.

पुणे रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत काटे जाने वाले सैकड़ों वृक्षों का “ट्री ट्रान्सप्लान्टेशन” के जरिए बचाने का कार्य फाउंडेशन के जरिए शुरू किया गया है. यह जानकारी जान्हवी धारीवाल बालन (Janhavi Dhariwal Balan) ने दी व इस उपक्रम के लिए समाज के प्रत्येक को यथा संभव सहयोग कर वृक्षों को बचाने में सहयोग करने की अपील की.

इसी तरह से वृद्धेश्वर सिद्धेश्वर के प्राचीन मंदिर का जीर्णोध्दार करने पर मंदिर की तरफ से शोभाताई के प्रति आभार जताया गया व उन्हें सम्मानित किया गया. सुबह आठ बजे शुरू हुआ रक्तदान शिबिर शाम सात बजे तक चल रहा था. (RMD Foundation)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed