Friendship Cup 2025-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित चौथी ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ 2025 क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट !!

मंडई मास्टर्स, समर्थ चैलेंजर, गरूड स्ट्रायकर्स, श्रीराम पथक, नादब्रह्म सर्ववादक, महालक्ष्मी मैवरिक्स्, शिवमुद्रा ब्लास्टर्स टीम की विजयी शुरुआत !!
पुणे : Friendship Cup 2025-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित पुणे के गणपति मंडल, नवरात्र मंडल, ढोल-ताशा पथक की सहभागिता वाली चौथे ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में मंडई मास्टर्स, समर्थ चैलेंजर, गरूड स्ट्राइकर्स, श्रीराम पथक, नादब्रह्म सर्ववादक, महालक्ष्मी मैवरिक्स् और शिवमुद्रा ब्लास्टर्स इन टीमों ने अपने अपने प्रतिस्पर्धी टीमों को पराजित कर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की.
सहकारनगर के ल.रा. शिंदे हाई स्कूल के मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट में अर्थव द्वारा बनाए गए अर्धशतक के दम पर मंडई मास्टर्स टीम ने जर्नादन जायंट्स टीम को १० विकेट से आसानी से हरा दिया. मैक परदेशी द्वारा किए गए ऑल राउंड प्रदर्शन की वजह से समर्थ चैलेंजर टीम ने पिछले वर्ष के विजेता साई पॉवर हिटर्स टीम को ६२ रनों से आसानी से हराकर विजयी शुरुआत की. चैतन्य द्वारा किए गए ऑल राउंड प्रदर्शन के दम पर गरूड स्ट्राइकर्स टीम ने दगडूशेठ वॉरियर्स टीम को ७ विकेट से पराजित कर दिया.
सागर पुरी द्वारा बनाए गए नाबाद ७४ रनों की मदद से श्रीराग पथक टीम ने भगतसिंह लीजेंड्स टीम को ५२ रनों से आसानी से हराकर शानदार शुरुआत की. सैम मोगल द्वारा बनाए गए नाबाद ७१ रनों की वजह से नादब्रह्म सर्ववादक टीम ने साई पॉवर हिटर्स टीम को ७ विकेट से पराजित कर विजयी शुरुआत की. रूपक तुबाजी द्वारा बनाए गए नाबाद ८० रनों के दम पर पिछले वर्ष के उप विजेता शिवमुद्रा ब्लास्टर्स टीम ने युवा योद्धाज् टीम को ८२ रनों से आसानी से हराकर शानदार शुरुआत की. शिवम पाटिल द्वारा बनाए गए ५८ रनों के दम पर महालक्ष्मी मैवरिक्स् टीम ने विश्रामबाग नाईट्स को ५५ रनों से आसानी से पराजित कर दिया. (Friendship Cup 2025-Punit Balan Group (PBG))
मैच का विस्तृत परिणाम : गुट सीरीज राउंड
जर्नादन जायंट्सः ८ ओवर में ५ विकेट के नुकसान पर ७४ रन (भूषण इंगले 3१, शुभम इंगले २०, ओंकार जोशी २-८, मयुर लकडे २-२०) पराजय बनाम मंडई मास्टर्सः ६.१ ओवर में बिना विकेट गंवाए ७५ रन (अर्थव नाबाद ५० (२०, 3 चौका, ४ छक्का), सूरज थोरात नाबाद २3); मैन ऑफ द मैच अर्थव;
समर्थ चैलेंजरः ८ ओवर में ६ विकेट के नुकसान पर १०२ रन (मैक परदेशी २४, तन्मय गायकवाड २५, प्रवीण इंगले २3, अनिकेत मोरे १-१3) वि.वि. साई पॉवर हिटर्सः ८ ओवर में ७ विकेट के नुकसान पर ६० रन (आकाश इंदुलकर २७, सुशांत तलेकर १५, मैक परदेशी १-४, प्रसाद काची १-६); मैन ऑफ द मैच : मैक परदेशी;
दगडूशेठ वॉरियर्सः ८ ओवर में ९ विकेट के नुकसान पर ७७ रन (कपिल राउत २०, यश परदेशी १९, कैलाश कांबले २-७, चैतन्य २-१७) पराजय बनाम गरूड स्ट्रायकर्सः ७.५ ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ८२ रन (विशल गुलमे २९, मुंकूद भोसले नाबाद २६, चैतन्य नाबाद १०, सार्थक घरामलकर १-७, अमोल चव्हाण १-७); मैन ऑफ द मैच : चैतन्य;
श्रीराम पथकः ८ ओवर में २ विकेट के नुकसान पर १०८ रन (सागर पुरी नाबाद ७४ (२७, १ चौका, ९ छक्का ), सिद्धार्थ ढगे १४, राकेश खरावीलकर १-१२) वि.वि. भगतसिंह लीजेंड्सः ८ ओवर में ८ विकेट के नुकसान ५६ रन (यश तारू २०, पवन बी. १५, सागर पुरी २-१3, मंदार बर्वे २-१3); मैन ऑफ द मैच : सागर पुरी;
साई पॉवर हिटर्सः ८ ओवर में ४ विकेट के नुकसान पर ८७ रन (हुमेद खान ४3, प्रथमेश गोवलकर नाबाद १५, स्वप्निल घाटे २-१०) पराजय बनाम नादब्रह्म सर्ववादकः ७.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ९० रन (सैम मोगल नाबाद ७१ (२६, 3 चौका, ९ छक्का), प्रथमेश गोवलकर १-२४); मैन ऑफ द मैच : सैम मोगल;
शिवमुद्रा ब्लास्टर्सः ८ ओवर में १ विकेट के नुकसान पर १3६ रन (रूपक तुबाजी नाबाद ८० (3०, १० चौका, ६ छक्का), रोहित खिलारे ५० (१७, 3 चौका, ५ छक्का), बापू पलांडे १-६) वि.वि. युवा योद्धाज्ः ८ ओवर में ६ विकेट के नुकसान पर ५४ रन (सागर जगताप 3७, हृषिकेश मोकाशी २-3, रोहित खिलारे १-८); मैन ऑफ द मैच : रूपक तुबाजी;
महालक्ष्मी मैवरिक्स्ः ८ ओवर में ४ विकेट के नुकसान पर १२० रन (शिवम पाटिल ५८ (२५, ५ चौका, ५ छक्का), ओंकार भोपले नाबाद २५, राहुल जाधव २-१६) वि.वि. विश्रामबाग नाईट्सः ८ ओवर में ७ विकेट के नुकसान पर ६५ रन (रत्नदीप लोंढे २८, अमित गव्हाणे 3-१०, अभिजीत देसाई २-१४); मैन ऑफ द मैच : शिवम पाटिल