Friendship Trophy-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित चौथी ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी 2025 क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट; रमणबाग फाइटर्स टीम बनी विजेता ! (Videos)

पुणे : Friendship Trophy-Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित पुणे के गणपति मंडल, नवरात्र मंडल, ढोल-ताशा पथकों की टीम की सहभागिता वाले चौथे ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में प्रज्योत शिरोडकर द्वारा बनाए गए नाबाद 60 रन और प्रसाद घारे (नाबाद 42) की बल्लेबाजी के दम पर रमणबाग फाइटर्स टीम ने रंगारी रॉयल्स् टीम को 10 विकेट से आसानी से पराजित कर दिया और टूर्नामेंट में पहली बार विजेता पद अपने नाम किया.
https://www.instagram.com/p/DHAp1a9JbTu
सहकारनगर के ल.रा. शिंदे हाई स्कूल के मैदान में टूर्नामेंट के अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगारी रॉयल्स् टीम ने 10 ओवर में 103 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इसमें टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने निलेश सालुंखे ने 35 गेंद में 7 चौका और 3 छक्कों के साथ 63 रनों की पारी खेली. इसमें विशाल मुधोलकर ने 16 रनों से साथ दिया. इस लक्ष्य को रमणबाग फाइटर्स टीम ने 7.2 ओवर में बगैर विकेट गिरे पूरा कर लिया. मैच में अपना वर्चस्व बनाने वाले रमणबाग टीम के प्रज्योत शिरोडकर ने 20 गेंद में 6 चौका और ४ छक्कों की मदद से नाबाद 60 रनों की पारी खेली. प्रसाद घारे ने दूसरे छोड़ से नाबाद 42 रनों की पारी खेल कर टीम को आसान जीत दिला दी.
https://www.instagram.com/p/DHAq7BBJWvq
टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण पुनीत बालन ग्रुप के संचालक और टूर्नामेंट के आयोजक पुनीत दादा बालन (Punit Balan), माणिकचंद ऑक्सिरीच (Manikchand Oxyrich) की संचालिका जान्हवी धारीवाल-बालन (Janhavi Dhariwal-Balan) और प्रसिध्द फिल्म अभिनेता आकाश ठोसर (Akash Thosar) के हाथों किया गया. इस मौके पर पुणे के गणपति मंडल, नवरात्र मंडलों के अध्यक्ष, मंडल के सदस्य, कार्यकर्ता, ढोल-ताशा पथक के सदस्य, मीडिया क्षेत्र के मान्यवर सदस्य व सहभागी टीम और टीम के खिलाड़ी आदि उपस्थित थे.
https://www.instagram.com/p/DHAb3WOp4Js
विजेता रमणबाग फाइटर्स टीम को 2 लाख 11 हजार रूपए, ट्रॉफी व मेडल्स् जबकि उप विजेता रंगारी रॉयल्स् टीम को 1 लाख ११ हजार रुपए, ट्रॉफी और मेडल्स् दिया गया. सीरीज का सर्वोकृष्ट खिलाड़ी निलेश सालुंखे को 51 हजार रुपए और इलेक्ट्रिक बाइक दिया गया. ‘फेयर प्ले’ पुरस्कार जीतने वाले युवा योद्धाज् संघ टीम को 25 हजार रुपए कैश पुरस्कार दिया गया. इसके साथ टूर्नामेंट के सर्वोकृष्ट बल्लेबाज- रूपक तुबाजी, गेंदबाज- सत्यजीत पाले, विकेट कीपर- मयुरेश चासकर, क्षेत्र रक्षक- विशाल मुधोलकर और सर्वोकृष्ट 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी- संतोष गायकवाड सहित प्रत्येक को 11 हजार रुपए और सन्मान चिन्ह दिया गया.
https://www.instagram.com/p/DG-x31rpRMo
अंतिम मैच का संक्षिप्त परिणाम
रंगारी रॉयल्स्ः 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन (निलेश सालुंखे 62 (35, 7 चौका, 3 छक्का), विशाल मुधोलकर 16, अथर्व हिरवे 3-2, प्रज्योत शिरोडकर 1-11) पराजय बनाम रमणबाग फाइटर्सः 7.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 104 रन (प्रज्योत शिरोडकर नाबाद 60 (20, 6 चौका, 4 छक्का), प्रसाद घारे नाबाद 42 (25, 3 चौका, 3 छक्का ); मैन ऑफ द मैच : प्रज्योत शिरोडकर; (Friendship Trophy-Punit Balan Group (PBG))
टूर्नामेंट का व्यक्तिगत और अन्य पुरस्कार
टूर्नामेंट का सर्वोकृष्ट खिलाड़ी : निलेश सालुंखे (151 रन, 7 विकेट; रंगारी रॉयल्स्);
सर्वोकृष्ट बल्लेबाज : रूपक तुबाजी (253 रन, शिवमुद्रा ब्लास्टर्स);
सर्वोकृष्ट गेंदबाज : सत्यजीत पाले (10 विकेट, रमणबाग फाइटर्स);
सर्वोकृष्ट क्षेत्र रक्षकः विशाल मुधोलकर (रंगारी रॉयल्स्);
सर्वोकृष्ट विकेट कीपर : मयुरेश चासकर (12 बाद; रमणबाग फाइटर्स);
सर्वोकृष्ट 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी : संतोष गायकवाड (गजर सुपरनोवा);
फेयर प्ले पुरस्कारः युवा योद्धाज् टीम