Indian Army – Punit Balan Group (PBG) | भारतीय सेना और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रुप से ‘युगांतर 2047’ का आयोजन (Video)

भरती विभाग पुणे और पुनीत बालन ग्रुप के सहयोग से आयोजन; सेना में भरती होने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करेगा
पुणे : Indian Army – Punit Balan Group (PBG) | राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका को लेकर जागरूकता पैदा करने और सेना में करियर के विभिन्न मौके पर प्रकाश डालने और सेना में भरती होने के लिए युवाओं को प्रोत्साहन मिले इसके लिए भारतीय सेना की ओर से पुणे में युगांतर 2047 का (Yugantar 2047) आयोजन किया गया है. सेना के पुणे भरती विभाग और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रुप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
स्वारगेट के गणेश कला क्रीडा मंच में 25 मार्च को यह कार्यक्रम होगा. पुणे के प्रसिद्ध संस्थाओं के करीब 3 हजार कॉलेज विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे. यह कार्यक्रम “युवा, योग और तकनीक की थीम पर केंद्रित होगा.
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ सेना अधिकारियों का प्रेरक व्याख्यान, भारतीय सेना में शामिल होने संबंधी जानकारी सत्र, कैडेट्स के बीच परिवर्तन के सफर के अनुभव का आदान प्रदान, प्रसिद्ध वक्ता सुश्री जया किशोरी का विशेष प्रेरक व्याख्यान, आधुनिक सेना तकनीक की प्रदर्शनी करने वाला हथियार प्रदर्शनी, प्रशंसित मनोवैज्ञानिक अमित कलंत्री की माइंड रीडिंग प्रस्तुति और सबली – द बैंड का संगीत इसमें शामिल है. आरजे तरुण इस कार्यक्रम के सूत्र संचालक होंगे.
इस कार्यक्रम में ‘राष्ट्र निर्माण की ओर’ का प्रेरणादायी चर्चा सत्र भी आयोजित किया गया है. इस चर्चा सत्र का मकसद राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका को लेकर जागरूकता फैलाना और सेना के विभिन्न करियर अवसर पर प्रकाश डालना है. भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के पीछे की प्रेरक शक्ति के तौर पर युवाओं की भूमिका, यह कार्यक्रम उन्हें यह जानकारी देगा कि वह कैसे सार्थक योगदान दे सकते है.
‘युगांतर 2047′ केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, उसका मूल्य समझने और राष्ट्र सेवा का मौका ढूंढने का एक मंच है. भारत के भविष्य के निर्माण के लिए अनुशासन, नेतृत्व और नवोपक्रम के महत्व को रेखांकित करता है.
- पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)
भारतीय सेना और पुनीत बालन ग्रुप की ओर से पुणे के युवाओं के लिए युगांतर 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह आज की युवा पीढ़ी को भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इस एक दिवशीय कार्यक्रम में पुणे के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 3 हजार विद्यार्थियों को भारतीय सेना की ताकत और सेना की ओर से आत्मनिर्भर भारत के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी दी जाएगी. इस कार्यक्रम में एनडीए के विद्यार्थी अपना अनुभव साझा करेंगे. भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने के लिए प्रसिद्ध वक्ता जया किशोरी का व्याख्यान होगा. युवा, योग और तकनीक”के सूत्र में पिरोए इस कार्यक्रम में आपका स्वागत है. आने वाले 25 मार्च को गणेश कला क्रीडा में सुबह साढ़े 10 बजे हम आपके स्वागत के लिए तैयार है.
- मेजर जनरल योगेश चौधरी
(व्हिएसएम, एडीजी, झेड आर ओ)