Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी बाप्पा मंदिर में अंगूरों की मनमोहक झांकी; झांकी देखने के लिए भक्तों का लगा तांता

पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा मंदिर में संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर अंगूरों की मनमोहक झांकी की गई थी। इस समय बाप्पा के दर्शन तथा झांकी देखने हेतु भक्तों का तांता लगा हुआ था। (Bhau Rangari Ganpati)
‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ द्वारा विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर मंदिर में बाप्पा को नीले तथा काले अंगूरों का भोग लगाया गया था। अंगूरों की आकर्षक झांकी की गई थी।
पुणे के ‘सुर्योदय फाऊंडेशन’ इस स्वयंसेवी संस्था को प्रसाद के रूप में इन अंगूरों का वितरण किया गया। (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)