Pune PMC News | गतिशील और पारदर्शी कामकाज के लिए महापालिका के आईडब्ल्यूएमएस सिस्टम को राज्य सरकार से मिला पुरस्कार

पूर्व आयुक्त विक्रम कुमार और शहर अभियंता प्रशांत ने पुरस्कार स्वीकार किया
पुणे: कामकाज में गतिशीलता लाने के लिए पुणे महापालिका द्वारा बनाए गए आईडब्ल्यूएमएस कम्प्यूटर सिस्टम को राज्य सरकार के राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमान अभियान स्पर्धा २०२3-२४ का सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार मिला है. नागरी सेवा दिवस के मौके पर आज मुंबई में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों पूर्व महापालिका आयुक्त विक्रम कुमार और शहर अभियंता प्रशांत वाघमारे ने यह पुरस्कार स्वीकार किया. पुरस्कार के तौर पर छह लाख रुपए और स्मृति चिन्ह दिया गया है.
इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुजाता सौनिक उपस्थित थी. प्रशासन के कामकाज में गति और पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में राजीव गांधी प्रशासकीय गतिशीलता अभियान व स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. पुणे महापालिका ने पिछले तीन वर्ष में आईडब्ल्यूएमएस कम्प्यूटर सिस्टम तैयार किया है. महापालिका की ओर से बजट के प्रावधान के विभिन्न विकास कार्य किए जाते है. इन विकास कार्यों की संपूर्ण तकनीकी व प्रशासकीय कामकाज एकसाथ, तकनीकी रुप से शुद्ध, अचूक, गुणवत्तापूर्वक और लोकाभिमुख करने की दृष्टि से महापालिका प्रशासन ने २०२२ में यह कम्प्यूटर सिस्टम शुरू करने का काम हाथ में लिया था. और कुछ ही समय में इसका संचालन भी शुरू किया. तत्कालीन आयुक्त विक्रम कुमार और शहर अभियंता प्रशांत वाघमारे के प्रयासों से शुरू हुए इस सिस्टम के जरिए पिछले तीन वित्त वर्ष में इस काम को तकनीकी मंजूरी, टेंडर को मान्यता, काम का बजट व प्रत्यक्ष माप व इस पर प्रत्यक्ष खर्च कर इस सिस्टम के जरिए संचालित व नियंत्रित किया. पिछले दो वर्ष में पूर्व आयुक्त विक्रम कुमार और मौजूदा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले के मार्गदर्शन में इस सिस्टम की दिक्कतों को दूर कर का काम का बिल भी सिस्टम के जरिए दिया जाना शुरू होने के बाद काम की गति और पारदर्शिता बढ़ी है. पिछले दो वित्त वर्ष में करीब तीन हजार दो सौ करोड़ के काम की योजना इस सिस्टम के जरिए बनाई गई है.