Punit Balan Group (PBG) | डीजे-मुक्त गणेशोत्सव के लिए पुनीत बालन की पहल ! डीजे बजाने वाले गणेश मंडलों को नहीं मिलेगी कोई आर्थिक सहायता

पुणे : Punit Balan Group (PBG) | पुणे का भव्य और ऐतिहासिक गणेशोत्सव अब केवल शहर तक सीमित न रहकर विश्वभर में प्रसिद्ध हो गया है। यह उत्सव धार्मिक मर्यादाओं और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार मनाया जाना चाहिए, इस उद्देश्य से इस वर्ष ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष पुनीत बालन (Punit Balan) ने यह स्पष्ट किया है कि डीजे बजाने वाले गणेश मंडलों को अब से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता या विज्ञापन नहीं दिया जाएगा।
https://www.instagram.com/p/DLy6W9-Jpsz/?hl=en
वे ‘समर्थ प्रतिष्ठान’ के ढोल-ताशा पथक के वाद्य पूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर सांसद मेधा कुलकर्णी (MP Medha Kulkarni), कसबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत रासने (Hemant Rasane MLA) समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान पुनीत बालन ने कहा, “पुणे में सार्वजनिक गणेशोत्सव की परंपरा को 132 वर्षों से भी अधिक समय हो चुका है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक और श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी (Shrimant Bhausaheb Rangari) ने सार्वजनिक गणेशोत्सव की शुरुआत की थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इस उत्सव के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन हाल के वर्षों में कुछ मंडल बड़े-बड़े स्पीकर लगाकर उस पर अश्लील गीत बजाकर उत्सव मनाते हैं, जिससे गणेशोत्सव की पवित्रता पर आंच आती है और यह हमारी संस्कृति के अनुकूल नहीं है। ऐसे में अब समय आ गया है कि डीजे-मुक्त गणेशोत्सव की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।”
गणेश मंडलों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु माणिकचंद ऑक्सीरिच और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा विज्ञापन स्वरूप में बड़ी मात्रा में आर्थिक सहायता दी जाती रही है। लेकिन अब यह स्पष्ट किया गया है कि जो मंडल डीजे पर आपत्तिजनक गीत बजाकर बाप्पा की पवित्रता भंग करेंगे, उन्हें आगे कोई सहायता नहीं दी जाएगी। बालन ने यह भी कहा कि हमारे हिंदू देवी-देवताओं के उत्सव धार्मिक और पारंपरिक रूप से ही मनाए जाने चाहिए।
उनकी इस ठोस भूमिका का समाज के सभी वर्गों से स्वागत किया जा रहा है।