Punit Balan Studios | पुनीत बालन स्टुडिओज निर्मित मराठी फिल्म ‘जग्गू आणि ज्युलिएट’ को उत्कृष्ट फिल्म का द्वितीय पुरस्कार

महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म महोत्सव 2025 के पुरस्कार समारोह में विविध पुरस्कारों का वितरण
पुणे : Punit Balan Studios | 61 वें महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म महोत्सव 2025 के पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट फिल्मों में ‘पुनीत बालन स्टुडिओज’की निर्मिति होनेवाली ‘जग्गू आणि ज्युलिएट’ (Jaggu Ani Juliet) फिल्म को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा फिल्म के कलाकार, निर्देशक समेत अन्य सहयोगियों को विविध पुरस्कारों से गौरन्वित किया गया।
‘पुनीत बालन ग्रुप’के (Punit Balan Group – PBG) अध्यक्ष एवं युवा उद्योजक पुनीत बालन (Punit Balan) द्वारा ‘पुनीत बालन स्टुडिओ’के माध्यम से मुलसी पैटर्न, रानटी, जग्गू आणि ज्युलिएट ऐसे कई दर्जेदार मराठी फिल्मों की निर्मिति की हुई है। तीन सालों पहले उनकी ‘जग्गू आणि ज्युलियट’फिल्म प्रदर्शित हुई थी। उत्तराखंड के प्राकृतिक परिसर में फिल्म का शूटिंग किया गया था। फिल्म में अमेय वाघ (जग्गू) तथा वैदही परशुरामी (ज्युलिएट) की प्रेमकथा को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशिष शेलार के हाथों 61 वें महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म महोत्सव 2024 तथा 2025 के उत्कृष्ट फिल्म तथा कलाकारों के पुरस्कार प्रदान किए गए। उनमें 2025 के उत्कृष्ट पुरस्कारों में ‘पुनीत बालन स्टूडिओज’की ‘जग्गू आणि ज्युलिएट’फिल्म को द्वितीय क्रमांक प्राप्त हुआ। इस फिल्म के प्रमुख कलाकार अमेय वाघ को उत्कृष्ट अभिनेता जबकि इसी फिल्म के निर्देशक महेश लिमये को उत्कृष्ट निर्देशक द्वितीय क्रमांक प्राप्त हुआ। साथ ही इसी फिल्म के अन्य सहयोगी कलाकारों को भी अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनमें उत्कृष्ट विनोदी अभिनेता- उपेंद्र लिमये, उत्कृष्ट वेशभूषा- मानसी अत्तरदे, उत्कृष्ट लेखक- अंबर हडप तथा गणेश पंडित, उत्कृष्ट नृत्य निर्देशक- राहुल-संजीर का समावेश हैं।
कोट
‘‘महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म महोत्सव 2025 के पुरस्कार समारोह में ‘जग्गू आणि ज्युलिएट’ इस फिल्म को द्वितीय क्रमांक का उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त होने के चलते मैं सभी टीम का मन से अभिनंदन करता हूं। साथ ही फिल्म के निर्देशक, अभिनेता तथा अन्य सहयोगियों को विविध पुरस्कार प्राप्त होने के चलते उनका भी अभिनंदन करता हूं। ‘पुनीत बालन स्टुडिओज’ निर्मित सभी फिल्मों को दर्शकों ने काफी प्रतिसाद दिया है उसके लिए मैं उनके आभार व्यक्त करता हूं। भविष्य में भी ऐसे ही दर्जेदार फिल्मों की निर्मिति कर दर्शकों का प्रेम प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहूंगा। (Punit Balan Studios)
- पुनीत बालन (निर्माता, पुनीत बालन स्टुडिओज)