Ajit Pawar NCP | पिंपरी चिंचवड में अजीत पवार को फिर से झटका; और 2 पदाधिकारी शरद पवार गुट में शामिल
चिंचवड : Ajit Pawar NCP | पिंपरी-चिंचवड को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस गढ़ में अजीत पवार को एक के बाद एक झटका लग रहा है. अजीत पवार गुट के कई पदाधिकारी अब शरद पवार गुट के संपर्क में है. इसके बाद अब राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष विशाल वाकडकर और पिंपरी विधानसभा के अध्यक्ष विशाल कालभोर ने अजीत पवार का साथ छोड़कर प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल की उपस्थिति में राष्ट्रवादी शरद पवार गुट में प्रवेश किया है. (Ajit Pawar NCP)
इससे पूर्व पिंपरी चिंचवड शहर में अजीत पवार के होल्ड वाले विधायक, पूर्व नगरसेवक अजीत पवार के साथ बने रहे. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद बहुत सारे पुल पानी के नीचे चले गए है. चिंचवड और भोसरी में भाजपा के विधायक है. इस वजह से विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका मिलने की संभावना है. इसलिए राष्ट्रवादी के कई राजनेता भविष्य को लेकर चिंता में है. शहराध्यक्ष अजीत गवाणे राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी के संपर्क में होने से खलबली मच गई है. चिंचवड उपचुनाव लड़ने वाले नाना काटे ने कुछ भी हो जाए चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ने की बात स्पष्ट की है.
अजीत पवार गुट के शहराध्यक्ष अजीत गवाणे ने हाल ही में शरद पवार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने सभी के लिए दरवाजे खुले होने की घोषणा की थी. अब इसी दरवाजे से नाना काटे के वापसी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. शरद पवार के ऑफर के अनुसार तूतारी चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे क्या, इस तरह का सवाल पूछने पर उन्होंन कहा कि चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लडूंगा.
राष्ट्रवादी कांग्रेस के पिंपरी-चिंचवड शहराध्यक्ष अजीत गवाणे ने पूर्व नगरसेवकों के साथ शरद पवार
से मुलाकात करने के बाद पदाधिकारियों में निराशा बढ़ गई है.
गवाणे सम्मेलन कर कुछ नगरसेवकों के साथ जल्द ही राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी
में प्रवेश करने की बात कही जा रही है. इसी बीच युवा पदाधिकारियों के भी विधायक रोहित पवार
से मुलाकात कर चर्चा की थी. इसके बाद बुधवार को कालभोर और वाकडकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी में प्रवेश किया है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार !
बालन दंपति के हाथों मंदिर का हुआ लोकार्पण (Video)
Kondhwa Pune Crime News | दिन व रात में सेंधमारी करने वाले शातिर अपराधी को कोंढवा पुलिस
ने किया गिरफ्तार (Video)