Ajit Pawar On Pimpri Chinchwad Assembly | पिंपरी चिंचवड में सेंध लगने के बाद अजीत पवार का विधानसभा को लेकर भविष्यवाणी, कहा…

0
Ajit-Pawar-Ajit-Gavhane

पिंपरी : Ajit Pawar On Pimpri Chinchwad Assembly | पिंपरी चिंचवड के शहराध्यक्ष अजीत गवाणे ने पदाधिकारियों के साथ अजीत पवार का साथ छोड़कर शरद पवार की उपस्थिति में राष्ट्रवादी शरद पवार गुट में प्रवेश किया है. अजीत गवाणे ने शरद पवार की तुतारी हाथ में थाम ली है. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करने के लिए मैं इच्छुक नहीं हूं. अजीत पवार के पालकमंत्री होने के बावजूद शहर का विकास नहीं हुआ है. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम शरद पवार गुट के साथ जा रहे है. (Ajit Pawar On Pimpri Chinchwad Assembly)

https://www.instagram.com/p/C9kKwAfM2oO/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस पर अब अजीत पवार ने मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि, “मुझसे वे कुछ दिन पहले मिले थे. भोसरी विधानसभा में फिलहाल भाजपा के विधायक होने की वजह से उन्हें ऐसा लगा कि महायुति से हमें मौका नहीं मिलेगा. अब प्रत्येक को विधायक बनना है. इसलिए आने वाले समय में कई जगहों पर ऐसी तस्वीर देखने को मिलेगी. भाजपा-शिवसेना-राष्ट्रवादी विधानसभा के लिए अपने एक उम्मीदवार देगी. सामने से महाविकास आघाडी भी अपना उम्मीदवार उतारेंगे. लेकिन उनमें से ही दूसरे ताकतवर नेताओं को लगा कि हमें यहां मौका नहीं मिलेगा. इसके बाद वहां के नेता पार्टी बदलते है. इस तरह की तस्वीर आपको विधानसभा चुनाव तक देखने को मिल सकती है. इसकी शुरुआत भोसरी विधानसभा से हुई है,” इन शब्दों में अजीत पवार ने नगरसेवकों के पार्टी बदलने पर अपना रुख साफ किया है.

अजीत गवाणे के साथ पूर्व महापौर हणमंतराव भोसले, वैशाली घोडेकर,
पूर्व नगरसेवक पंकज भालेकर, प्रवीण भालेकर, संगीता ताम्हाणे,
दिवंगत नगरसेविका पूर्णिमा सोनवणे के पति रवि सोनवणे, दिवंगत नगरसेवक दत्ता साने के पुत्र यश साने,
पूर्व नगरसेवक संजय नेवाले, वसंत बोराटे, विनया तापकीर, पूर्व विरोधी पक्षनेता राहुल भोसले,
पूर्व नगरसेवक समीर मासुलकर, गीता मंचरकर, संजय वाबले, वैशाली उबाले,
शुभांगी बोराडे, अनुराधा गोफने, घनश्याम खेडेकर, तानाजी खाडे, शशिकिरण गवली,
विजया तापकीर, युवक राष्ट्रवादी भोसरी विधानसभा अध्यक्ष सागर बोराटे,
शिक्षण मंडल के पूर्व सभापति निवृत्ती मामा शिंदे, विशाल आहेर, युवराज पवार,
कामगार आघाडी के विशाल आहेर, नंदूतात्या शिंदे, शरद भालेकर इन पदाधिकारियों ने
शरद पवार गुट में प्रवेश किया है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Pune Crime News | पुणे : हाइब्रीड पॉवर पैक प्रोडक्ट के उत्पादन से फायदा दिलाने का झांसा, डॉक्टर से 10 करोड़ की ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed