Ambegaon Pune Crime News | पुणे: शादी का झांसा देकर महिला से बलात्कार, आंबेगांव परिसर की घटना

पुणे : Ambegaon Pune Crime News | रिश्तेदार युवक ने शादी करने का झांसा देकर समय समय पर शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद शादी करने से इंकार कर ठगी की. इस मामले में पीड़ित महिला द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर भारती विद्यापीठ पुलिस ने युवक पर बलात्कार का केस दर्ज किया है. यह घटना जनवरी 2020 से मार्च 2024 के दौरान आरोपी के आंबेगांव के घर व साथ ही पुणे के लॉज में हुई. (Ambegaon Pune Crime News)
इस मामले में मयुर जनार्दन आवारे (उम्र-30, नि. इंदापुर, जि. पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/2/एन के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में हडपसर भाग में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिकायतकर्ता का रिश्तेदार है. उसने शिकायतकर्ता के साथ करीबी बनाकर शादी करने का झांसा दिया. महिला को घर पर बुलाकर उसके साथ बार बार शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद शादी करने से इंकार कर ठगी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला से मारपीट कर कपड़े फाड़े
येरवडा : जमाई के साथ मारपीट करने पर झगड़ा छुड़ाने गई महिला से मारपीट
कर बदन के कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ करने की घटना येरवडा परिसर में हुई है. इस मामले में हेमंत अनंता वाघमारे (उम्र-52) व उसकी पत्नी (उम्र-50) के खिलाफ येरवडा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़, मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है. आरोपियों ने 45 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला के बेटे और बेटी से मारपीट कर जख्मी कर अश्लील गाली गलौज की. मामले की जांच येरवडा पुलिस कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Kondhwa Pune Crime News | पुणे : खाने को लेकर सिर पर हथौड़ा मारकर मजदूर की हत्या,
मोहम्मदवाडी परिसर की घटना
Yerawada Jail News | येरवडा जेल से उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी फरार
Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए,
आरोपी गिरफ्तार