Amol Balwadkar | कोथरूड परिसर के करीब डेढ़ सौ गणेश मंडलों में जाकर अमोल बालवडकर ने किए दर्शन (Video)
पुणे : Amol Balwadkar | शहर में गणेशोत्सव बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है. इस बीच कोथरूड परिसर के करीब डेढ़ सौ गणेश मंडलों में जाकर अमोल बालवडकर ने दर्शन किए. इस दौरान मंडल के सदस्यों व सहकर्मियों से उन्होंने संवाद किया. साथ ही कोथरुड परिसर (Kothrud Assembly) के गणेश मंडलों व उनके कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और इसका तुरंत समाधान निकालने का आश्वासन दिया. इस दौरान बालवडकर को गणेश मंडल के कार्यकर्ताओं से अभूतपूर्व रिस्पांस मिला. (Amol Balwadkar)
गणेशोत्सव पर कोथरुड परिसर के अखिल कलासगर मित्र मंडल (चांदनी चौक, कोथरूड), माधवबाग सोसायटी मित्र मंडल, श्री गणेश मित्र मंडल (किश्किंदा नगर), शिवशक्ति मित्र मंडल (किश्किंदा नगर), जय हनुमान मित्र मंडल (रामबाग कॉलोनी), राज मित्र मंडल, बाल युवक मित्र मंडल (पौड रोड), जय भारत मित्र मंडल (हनुमान नगर), श्री कृष्ण मित्र मंडल (हनुमान नगर), अष्टविनायक मित्र मंडल, बाल मित्र मंडल (हनुमान नगर) केलेवाडी, छोटा जवान मित्र मंडल (केलेवाडी) में जाकर बाप्पा के दर्शन किए.
इसके साथ ही बाल शिवाजी मित्र मंडल (केलेवाडी), आदर्श मित्र मंडल, त्रिमूर्ति मित्र मंडल राजीव गांधी, एकता मित्र मंडल, नवयुग मित्र मंडल, सुवर्णयुग बाल तरुण मंडल, हरी ओम मित्र मंडल, बालाजी मित्र मंडल, देशप्रेमी मित्र मंडल, कुमार युवक मंडल (कर्वे रोड), अखिल गणेशनगर मित्र मंडल, गणेशनगर मित्र मंडल (कर्वे रोड) कोथरूड, बाल तरुण मंडल (कर्वे रोड) कोथरूड, आनंदनगर पार्क मित्र मंडल जैसे विभिन्न मंडलों व वहां के सदस्यों से मुलाकात कर गणराय का पूरे मन से आरती कर अमोल बालवडकर ने दर्शन किए.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw